ETV Bharat / city

SP-RLD को बड़ा झटका : जेवर से BJP के खिलाफ चुनाव नहीं लडे़ंगे अवतार सिंह भड़ाना

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:24 PM IST

अवतार सिंह भड़ाना जेवर से नहीं लड़ेंगे चुनाव
अवतार सिंह भड़ाना जेवर से नहीं लड़ेंगे चुनाव

पश्चिमी विधानसभा के जेवर सीट से सपा-आरएलडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने चुनाव न लड़ने का एलान किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने पूरे दमखम के साथ 17 जनवरी को नामांकन दाखिल किया था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह को भारी मतों से हराने का दावा किया था, लेकिन तीन दिन बाद ही अवतार भड़ाना ने जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कलेक्ट्रेट पहुंचे अवतार भड़ाना के लीगल एडवाइजर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अवतार भड़ाना चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अवतार भड़ाना का मानना है कि कोरोना की वजह से अपने शहर के लोगों की जान खतरे में नहीं डाल सकता, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी अवतार भड़ाना ने पार्टी हाईकमान को भी भेज दी है. हालांकि, इसके पीछे सियासी मायने भी लगाए जा रहे हैं. जेवर विधानसभा पर बीजेपी के वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह दोबारा से टिकट पाकर मैदान में हैं.

अवतार सिंह भड़ाना जेवर से नहीं लड़ेंगे चुनाव

इसे भी पढ़ें: किसानों के बीच पहुंचे बीजेपी विधायक अवतार सिंह, 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचने की अपील

योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर की सबसे हॉट सीट जेवर पर अपने काम के दम पर चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया था, क्योंकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी और सैकड़ों कंपनी आ चुकी हैं. ऐसे में अगर गठबंधन के सबसे मजबूत प्रत्याशी अवतार भड़ाना जो कि चार बार सांसद और वर्तमान में मुजफ्फरनगर की मीरापुर से विधायक हैं, उनसे बीजेपी के विधायक धीरेंद्र सिंह हार जाते तो इसका संदेश गलत जाता. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बीजेपी ने लामबंदी कर अवतार भड़ाना को मैदान से पीछे हटने के लिए मजबूर किया.

अवतार भड़ाना के पीछे हटने के बाद अब बीजेपी के विधायक धीरेंद्र सिंह के सामने कोई मजबूत दावेदार नहीं है. गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान किया जाना है. 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे, तो तय हो पाएगा कि ये सीट किसकी झोली में गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.