ETV Bharat / city

साउथ एमसीडी ने लाजपत नगर में बनाई आधुनिक पजल पार्किंग

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 8:28 PM IST

automated puzzle parking in south delhi
साउथ एमसीडी ने लाजपत नगर में बनाई आधुनिक पजल पार्किंग

साउथ एमसीडी ने लाजपत नगर में लोगों की सुविधा के लिए एक नई पजल पार्किंग विकसित की है. ये 6 मंजिला पार्किंग है, जिसे 1000 वर्ग गज से भी कम जगह में बनाया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. इसी समस्या के चलते आम तौर पर लोग मार्केट आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते थे, लेकिन अब साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मार्केट आने वाले लोगों के लिए साउथ एमसीडी ने पार्किंग के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं. निगम ने यहां ऑटोमैटिक पजल पार्किंग बनाई है, जिसमें एक साथ 246 गाड़ियां पार्क हो सकती हैं.

आधुनिक पजल पार्किंग

पार्किंग थी एक बड़ी समस्या

दरअसल, साउथ दिल्ली का लाजपत नगर इलाका आस-पास के लोगों की मनपसंद जगहों में से एक है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से यहां हर वर्ग के लोग घूमने और शॉपिंग के लिए आते हैं. जाहिर है इन लोगों के लिए पार्किंग के भी समुचित इंतजामों की जरूरत होती है, जो अब तक यहां नहीं थे.

साउथ एमसीडी ने यहां सर्फेस पार्किंग बनाई हुई थी, लेकिन उसमें महज 80-90 वाहन ही एक बार में खड़े किए जा सकते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम अधिकारियों ने यहां अब एक नई पजल पार्किंग विकसित की है.

क्यों है खास

यूं तो दिल्ली में कई पार्किंग पहले भी बनी है और आगे भी बनेगी, लेकिन साउथ दिल्ली के इलाके में बनी ये पजल पार्किंग अपने आप में ख़ास है. ये 6 मंजिला पार्किंग है, जिसे 1000 वर्ग गज से भी कम जगह में बनाया गया है.

इस पार्किंग में तकनीक का कुछ ऐसा उदाहरण है कि इसमें किसी भी तरह मैनुअल काम नहीं करना होगा. बटन दबाते ही यहां गाड़ी एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर और फिर नीचे भी आ जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से अगर यहां कोई व्यक्ति गाड़ी निकालने या गाड़ी के नीचे आते वक्त अंदर जाने की कोशिश करेगा तो सेन्सर की मदद से पूरी प्रक्रिया वहीं रुक जाएगी और जोर से आवाज होगी.

ये भी पढ़ें: आज से पूरे दिन खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, फिर मिलेगा जलाभिषेक का मौका



एक साल में हुई है तैयार

पार्किंग को एक साल में बनाकर तैयार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसे अगले हफ्ते शुरू कर दिया जाएगा. बेहतर सुविधाएं देने के लिए निगम ने यहां वर्टिकल गार्डेन और रैपिंग से खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को सहूलियत देने के भी तमाम इंतजाम किए हैं.

ग्रीन पार्क में बनी है टावर पार्किंग

गौरतलब है कि इससे पहले निगम ने ग्रीन पार्क इलाके में एक आधुनिक टावर पार्किंग शुरू की थी. मौजूदा समय में दिल्ली की जरूरत को देखते हुए ऐसी और पार्किंग बनाने की भी तैयारी हो रही है. इसके लिए जनकपुरी और राजौरी गार्डन के लिए भी योजनाएं बन रही हैं.

Last Updated :Feb 9, 2021, 8:28 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.