ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने आधी रात में एक किलोमीटर पीछाकर ऑटो लिफ्टर काे दबोचा

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:03 PM IST

बाबा हरिदास नगर थाना की नाइट पेट्रोलिंग टीम काे एक व्यक्ति सूचना देता है कि उसका ऑटाे चाेरी हाे गया है. पुलिस टीम उसका पीछा करती है और उत्तम नगर से चुराए गए एक ऑटो को बरामद कर लेती है.

ऑटो लिफ्टर
ऑटो लिफ्टर

नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाना की नाइट पेट्रोलिंग टीम (Night patrolling team of Baba Haridas Nagar police station) ने उत्तम नगर इलाके से चुराए गए एक ऑटो को बरामद (Auto lifter arrested in Vikaspuri) किया है. पुलिस को ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी के लिए देर रात एक किलोमीटर तक उसका पीछा करना पड़ा. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान राजीव सिंह तंवर के रूप में हुई है.

वह उत्तम नगर के विकास नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, एएसआई जगदीश और जयपाल की टीम देर रात इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस टीम के पास आकर ऑटो चोरी हाेने की (Uttam Nagar Stolen Auto) सूचना दी. फिर दोनों पुलिस जवान ने उसी समय रात में 2 बजे के आसपास ऑटो लिफ्टर को पीछा किया और उसे पकड़ लिया. उसके पास से ऑटो भी बरामद कर लिया गया.

पुलिस ने ऑटो लिफ्टर काे गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः पेट्रोलिंग के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः हेरोइन के साथ ड्रग पेडलर और सप्लायर गिरफ्तार


पुलिस टीम आराेपी से पूछताछ करके ऑटो लिफ्टिंग के पुराने मामलों के बारे में भी पता लगा रही है. हलांकि शुरुआती पूछताछ में जनकपुरी के एक मामले के बारे में पता चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.