ETV Bharat / city

दिल्ली में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:52 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लिफ्टर के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: बाहरी जिले की रणहौला थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राहुल शर्मा के रूप में हुई है. ये जहांगीरपुरी के पंजाबी कैम्प का रहने वाला है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, ये आदतन अपराधी है और ये कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामलों का खुलासा किया है. इसके पास से एक बाइक जबकि, इसकी निशानदेही पर दो बाइक-स्कूटी बरामद की गई है.

डीसीपी ने बताया किजिले में ऑटोलिफ्टिंग की बढ़ रही वारदातों को देखते हुए पुलिस टीम लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और गाड़ियों की जांच में लगी रहती है. इसी कड़ी में रणहौला थाने के बीट एरिया में मौजूद कॉन्स्टेबल धर्मवीर पट्रोलिंग के दौरान गाड़ियों की चेकिंग में लगे हुए थे. तभी उनकी नजर तेज गति से सामने से आ रहे एक बाइक सवार पर पड़ी जिसे संदिग्ध पाते हुए पुलिस ने बाइक सवार को जांच के लिए रोका.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने जब उससे बाइक कहाँ से खरीदी और उसके ओनरशिप डॉक्यूमेंट की मांग की तो कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दे पाया और ना ही बाइक को खरीदने के बारे में कुछ बता पाया. इसके बाद पुलिस ने वेहीस्कैन एप् पर बाइक के डिटेल की जांच की तो उन्हें 18 अप्रैल 2022 को रनहौला थाना इलाके से बाइक के चोरी होने का पता चला जिस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में उसने बताया की जल्दी और ज्यादा पैसों की चाह में वह स्नैचिंग और वाहन चोरियों की वारदातों को अंजाम देने लगा. उसके बताया कि वह अन्य गाड़ियों की चोरियों में भी लिप्त रहा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और बाइक-स्कूटी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: बेगमपुर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.