ETV Bharat / city

वाहन चोरों को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:50 PM IST

auto lifter arrested by west aats police of delhi
auto lifter arrested by west aats police of delhi

पश्चिम दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को भी अंजाम देते थे.

नई दिल्ली: पश्चिम जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं को भी अंजाम देते थे, पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की स्कूटी और चार स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं.


8 फरवरी को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड के कांस्टेबल नरेंद्र को सूचना मिली कि इलाके के सक्रिय स्नैचर सूरज और निरंजन चोरी का फोन बेचने के लिए पश्चिम विहार इलाके में आने वाले हैं. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम जब बताए जगह पर पहुंची तो स्कूटी पर सवार दोनों स्नैचर मादीपुर की तरफ से पहुंचे और वह किसी का इंतजार करने लगे. दोनों की पहचान पुख्ता होने के बाद पुलिस टीम ने फौरन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी की जांच की गई तो तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली.

वाहन चोरों को एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने किया गिरफ्तार


पढ़ेंः घर से आभूषण और नकदी पर हाथ साफ करने वाला गिरफ्तार

वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सूरज कश्यप जेजे कॉलोनी चौखंडी का रहने वाला है. यह स्कूल ड्रॉपआउट है जिसकी वजह से जब इसे अच्छी नौकरी नहीं मिली. इसके बाद वह बुरी संगत में पड़कर शराब और गंजा हो गया. इसी दौरान इसके दोस्ती राजेश और निरंजन से हुई, तब से इसने उनके साथ मिलकर अपराध करना शुरू कर दिया. वह अक्सर दो पहिया वाहन और मोबाइल की चोरी करते और उसे अलग-अलग जगहों पर बेच देते थे. आरोपी पर पहले से हत्या के प्रयास और कार चोरी के दो मामले हैं, जबकि दूसरा आरोपी निरंजन टैगोर गार्डन इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने इनके पास से राजौरी गार्डन, जनकपुरी ख्याला और विकासपुरी इलाके से छीने गए 4 स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पांच मामले सुलझने का दावा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.