ETV Bharat / city

जीटीबी अस्पताल की ओपीडी खुलने से खिले ऑटो चालकों के चेहरे

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:39 PM IST

जीटीबी अस्पताल की ओपीडी खुलने के बाद मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. इसको देखते हुए ऑटो चालकों में उम्मीद जगी है कि जल्द जिंदगी पटरी पर लौटेगी.

Auto drivers are happpy to GTB Hospital OPD Opens
ऑटो चालक

नई दिल्लीः जीटीबी अस्पताल की ओपीडी सात जनवरी से खुल चुकी है. यहां धीरे-धीरे मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसे देखकर अस्पताल के बाहर ऑटो चलाने वालों के चेहरे भी खिलने लगे हैं.

ओपीडी खुलने से खिले ऑटो चालकों के चेहरे

उधार लेकर गुजार समय
जीटीबी अस्पताल के बाहर से खजुरी तक ऑटो चलाने वाले सुखबीर सिंह बताते हैं कि साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ. पहले दंगे और बाद में कोरोना ने कारोबार पर बुरी तरह ग्रहण लगा दिया. लॉकडाउन के बाद थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन अस्पताल के कोरोना अस्पताल हो जाने की वजह से लगभग पूरे साल घर पर ही बैठना पड़ा. इसकी वजह से पिछले कई महीने से वह उधार लेकर घर का खर्च चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेः करीब 8 महीने बाद जीटीबी में शुरू हुई गैर कोरोना मरीजों के लिए OPD


अब जगी उम्मीद
ऑटो चलाने वाले गगनदीप बताते हैं कि जीटीबी और स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर से करीब 60 ऑटो चलते हैं. अब ओपीडी खुलने के बाद थोड़ी बहुत सवारियां आनी शुरू हुई हैं, तो ऑटो की संख्या भी बढ़ने लगी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब एक बार फिर से उम्मीद लग रही है कि जिंदगी जल्द ही पटरी पर वापस आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.