ETV Bharat / city

कोरोना की मार से आश्रम-DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन को मिला एक्सटेंशन

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:26 PM IST

ashram-dnd-extension-flyover-constructi
कोरोना लॉकडाउन से आश्रम-DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन में देरी

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की रफ्तार थाम दी थी. दुनिया के तमाम राष्ट्रों के साथ ही हमारे देश ने भी इतिहास का सबसे लंबा लॉकडाउन देखा. इस लॉकडाउन में सब कुछ थम गया था. दिल्ली में आश्रम-DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन भी रोकना पड़ा, लेकिन एक बार फिर इसने रफ्तार पकड़ी है.

Intro:राजधानी दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से एक रिंग रोड पर आश्रम के पास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जो आश्रम फ्लाईओवर का एक्सटेंशन है. यह फ्लाईओवर DND को जोड़ेगा. इसके बन जाने से आश्रम से DND होकर जाने वाली सड़क सिग्नल फ्री हो जाएगी. जिससे जाम से लोगों को निजात मिलेगी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसके निर्माण कार्य में काफी देरी हो गई है.


यह एक्सटेंशन फ्लाईओवर एक तरफ आश्रम और DND को जोड़ेगा तो दूसरी ओर इसका एक लेन बारापुला फ्लाईओवर की तरफ भी जाएगा. जिससे लोग सराय काले खां और ITO की तरफ जा सकेंगे. हालांकि इस निर्माण कार्य की वजह से लगातार आश्रम के पास रिंग रोड पर जाम देखा जा रहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आश्रम और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इसके साथ ही DND होकर नोएडा जाने आने में भी लोगों को सहूलियत होगी. कोरोना की वजह से लॉकडाउन में इसका काम कई महीनों तक ठप रहा. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

आश्रम-DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन को लॉकडाउन से मिला एक्सटेंशन

इसे भी पढ़ें : सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर चालू, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

रिंग रोड दिल्ली की प्रमुख सड़कों में से एक है. आश्रम के पास इस पर बड़ी तादाद में गाड़ियों की आवाजाही होती है. क्योंकि आश्रम क्रॉस करके लोग DND होकर नोएडा और फिर महारानी बाग से टर्न लेकर सराय काले खां होते हुए ITO और अक्षर धाम की तरफ जाते हैं. बीते साल लगे कोरोना लॉकडाउन की वजह से यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि देर से ही सही, लेकिन इसके पूरा होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.