ETV Bharat / city

पंजाब के जालंधर में अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:52 PM IST

जैसे-जैसे पंजाब विधान सभा का चुनाव पास आ रहा है पांजाब में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर में तिरंगा यात्रा निकाला और पंजाब सरकार की कमियों को जनता के सामने उजागर किया.

TRINGA YATRA IN JALANDHAR
रविंद केजरीवाल का तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली/अमृतसर: जैसे-जैसे पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे वहां राजनीतिक गहमागहमी बढ़ती जा रही है. हर राजनीतिक पार्टी अपने लिये सियासी प्लेटफार्म बना रही है.

बात आम आदमी पार्टी की करें तो आप के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से लगातार पंजाब के दौरे किये जा रहे हैं. वह आज अपनी दो दिन के पंजाब दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं. अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच कर अरविंद केजरीवाल ने कहा की पंजाब शहीदों की धरती है. इसलिए सब से आग्रह करता हूं कि सभी ज्यादा से ज्यादा तिरंगा यात्रा में आएं. उन्होंने कहा कि पंजाब ने बहुत बुरा समय देखा है, वह फिर से ये नहीं देखना चाहते. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की अमन और शांति के लिये तिरंगा यात्रा निकाल रहा हूं.

रविंद केजरीवाल का तिरंगा यात्रा

ये भी पढ़ें: दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे केजरीवाल, जानिए अब तक की बड़ी घोषणाएं

दरअसल आने वाले साल यानी 2022 में देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी सभी राज्यों में अपनी जमीन तैयार करने में जुटी है. यही वजह है के आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार सभी चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं और जनता को अपने प्लान के बारे में और मौजूदा सरकार की कमियां बता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.