ETV Bharat / city

दिल्ली: रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:54 AM IST

अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बताया गया कि दोपहर सवा12 बजे केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. साथ में उनके 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेगें.

Arvind Kejriwal to swear in as Chief Minister for the third time at Ramlila Ground today
दिल्ली के CM पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज तीसरी बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में उनके साथ 6 मंत्री भी शपथ लेंगे. समारोह कई मायनों में खास होगा. पूरी दिल्ली के लोगों को समारोह में बुलाया गया है.

बता दें कि खुद अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ समारोह में पहुंचे.

मैदान में लगी हैं 45 हजार कुर्सियां

रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं. मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं.

  • दिल्ली के ऑटो ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, छात्र, शिक्षक, डॉक्टर, मजदूर इत्यादि होंगे @ArvindKejriwal के शपथ विधि के मुख्य अतिथि। - @msisodia pic.twitter.com/SHZVDbVxa8

    — AAP (@AamAadmiParty) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. बता दें कि रामलीला मैदान और उसके आस-पास अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ 'धन्यवाद दिल्ली' के पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं.

समारोह में दिल्ली के शिक्षकों, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट और शहीद दमकल कर्मियों के परिजनों को बुलाया गया है. दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है. आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि ये समारोह दिल्ली का है और दूसरे राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है.

बताया गया कि दोपहर सवा12 बजे केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. साथ में उनके 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेगें. बता दें कि ये वही नेता हैं, जो अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे.

  • Delhi: Preparations underway for the swearing-in ceremony of Chief Minister-designate Arvind Kejriwal at Ramlila Ground. He will take oath as CM for the third time today. pic.twitter.com/QbyMhGkBwZ

    — ANI (@ANI) February 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि रामलीला मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे. गोपाल राय ने कहा है कि समारोह में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है. केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटे मफलरमैन' अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया है.

5,000 पुलिसकर्मी की तैनाती

केजरीवाल के शपथ ग्रहण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं. सों की सामान्य पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड पॉवर हाउस, सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की ओर स्थान तय किया गया है.

इसी तरह वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट और समता स्थल के सर्विस रोड पर भी बसों को पार्क किया जा सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.