अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए : अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 3:25 PM IST

अरविंद केजरीवाल

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश और युवाओं दोनों के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को दोबारा से रिव्यू करना चाहिए.

नई दिल्लीः केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं इस योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश और युवाओं दोनों के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को दोबारा से रिव्यू करना चाहिए.

अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना देश और युवाओं दोनों के लिए हानिकारक है. इस योजना के तहत युवा 4 साल बाद पूर्व सैनिक कहलाएंगे. उन्हें कोई भी पेंशन नहीं मिलेगी. दूसरा कई सारी और दिक्कतें हैं जो युवाओं ने अपने स्तर पर बोला हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश और युवाओं दोनों के लिए हानिकारक

इसे भी पढ़ेंःAgneepath scheme protest : गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर BKU टिकैत का प्रदर्शन

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत इसमें रक्षा विशेषज्ञों की बातें जो सुनी उसके मुताबिक अग्निपथ योजना से सेना के लड़ने और ट्रेनिंग पर असर पड़ेगा. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना पर दोबारा से विचार करना चाहिए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.