अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आठ गारंटी, जानिए क्या हैं वादे

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:51 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आंठ गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के दो दिन के दौरे पर शिक्षकों के लिए कई बड़े एलान किए हैं. केजरीवाल ने निम्नलिखित इन 8 मुद्दों पर टीचरों को गारंटी दी है.

नई दिल्ली/अमृतसर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिन के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने अमृतसर में एक प्रेस वार्ता कर पंजाब के शिक्षकों के लिये कई बड़े एलान किए हैं. इसके तहत अरविंद केजरीवाल ने 8 मुद्दों के ऊपर टीचर को गारंटी दी है. साथ ही दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर भी बात की है.

इन 8 मुद्दों पर शिक्षकों को दी गारंटी

  1. केजरीवाल ने पंजाब के शिक्षकों को दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा का माहौल देने की गारंटी दी है.
  2. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी शिक्षकों की सैलरी बढ़ाए जाने की बात कही है.
  3. केजरीवाल ने सभी अस्थायी शिक्षकों को पक्का किए जाने की गारंटी दी है. साथ ही पंजाब में खाली पोस्ट भरने का वादा भी किया है.
  4. ट्रांसफर पॉलिसी बदलने और हर टीचर को पूछकर ही ट्रांसफर किए जाने की गारंटी दी है.
  5. केजरीवाल ने टीचर से सिर्फ टीचिंग करवाने और किसी अन्य काम को न करवाने की गारंटी भी दी है.
  6. दिल्ली की तर्ज पर टीचर को अमेरिका, कनाडा में ट्रेनिंग देने की बात भी कही है.
  7. प्रमोशन के लिये समय सीमा बदलने और तय वक्त पर प्रमोशन देने की गारंटी भी दी है.
  8. सभी टीचरों के परिवारों को कैशलेस बिमा देने की गारंटी भी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को दी आंठ गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने की नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ

केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि वह जनता के मुद्दे उठा रहे है. साथ ही कहा की पहले पंजाब के पूर्व CM कैप्टन काम नहीं करने दे रहे थे और अब चन्नी भी काम नहीं करने दे रहे हैं.

कैसे हुआ खजाना खाली इसकी होगी जांच

अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सभी काम करने के नाम पर कहते हैं कि खजाना खाली है. पंजाब के सीएम चन्नी का एक तरफ ट्रांसपोर्ट माफिया है और दूसरी तरफ रेत माफिया है, अगर AAP सरकार आई तो इसकी जांच की जाएगी.

कांग्रेस का कचरा मुझको नहीं लेना

AAP के विधायक छोड़ जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर पार्टी में यही होता है, टिकट नहीं मिलते पर व्यक्ति पार्टी छोड़ कर चला जाता है. केजरीवाल ने कहा कि यूं तो हमारे बहुत सारे विधायक संपर्क में हैं, लेकिन हम किसी और पार्टी का कचरा नहीं लेना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल की स्थिति में 40 विधायक AAP में शामिल होने को तैयार बैठे हैं.

चुनाव से पहले और सब से पहले बताउगा पंजाब का CM चेहरा कौन

CM चेहरा को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्शन से पहले ही और बाकियों से जल्द वह CM के चेहरा का एलान करेंगे. दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी की उनके लिए कही बात सत्य है कि वह दूध नहीं निकाल सकते, क्योंकि उन्हें उन्हें बिजली मुफ्त करनी आती है, उन्हें स्कूल बनाने आते हैं, दवाई फ्री देने आती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Nov 23, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.