ETV Bharat / city

शालीमार बाग में नर्स को स्कूटी से सड़क पर घसीटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी विपिन को पकड़ा

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:50 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में शुक्रवार की शाम एक नर्स से मोबाइल छीनने की कोशिश में उसे स्कूटी से सड़क पर करीब 150 मीटर तक घसीटा था. वारदात का वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Arrested for dragging nurse on road with scooty in Shalimar Bagh police caught accused in twenty fourhours
Arrested for dragging nurse on road with scooty in Shalimar Bagh police caught accused in twenty fourhours

नई दिल्ली : दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्नेचिंग की वारदात का CCTV फुटेज बीते दिन वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. बीती शाम आरोपी ने फोर्टिस अस्पताल से लौटती एक नर्स से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की.

इस वारदात के दौरान उसने महिला को सड़क पर तेज रफ्तार स्कूटी के साथ काफी दूर तक घसीटा था. इसके बाद उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया था. इस वारदात में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी विपिन की सरगर्मी से तलाश शुरू की. खुफिया तंत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को राजपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

शालीमार बाग में नर्स को स्कूटी से सड़क पर घसीटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को पकड़ा

इसे भी पढ़ें : चेन स्नेचिंग का VIRAL VIDEO, युवक को बदमाशों ने रोड पर घसीटा

पायल नाम की पीड़ित महिला फोर्टिस अस्पताल में नर्स है. वह ड्यूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोपी विपिन ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. इस दौरान उसने स्कूटी के साथ महिला नर्स को सड़क पर करीब 150 मीटर तक घसीटा था. सामने से आ रही अन्य गाड़ियों को देख महिला को सड़क पर छोड़कर वह फरार हो गया था. पलिस ने बताया कि आरोपी ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए लाल बाग इलाके से एक स्कूटी चुराई थी. इसी स्कूटी से उसने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी विपिन के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करके पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.