ETV Bharat / city

टिकरी बॉर्डर पर जवान तैनात, सर्द हवाओं से बचने के लिए किए गए कई इंतजाम

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:08 PM IST

दिल्ली की सर्द हवाएं और कम होता तापमान बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे जवानों को परेशान ना कर सके. इसके लिए टिकरी बॉर्डर पर आउटर जिला पुलिस की ओर से जवानों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं.

arrangements to avoid the cold winds at tikri border for Soldiers
टिकरी बॉर्डर पर जवान तैनात, सर्द हवाओं से बचने के लिए कई इंतजाम

नई दिल्ली : पिछले 23 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात किए हैं. ऐसे में दिल्ली की सर्द हवाएं और कम होता तापमान बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे जवानों को परेशान ना कर सके. इसके लिए टिकरी बॉर्डर पर आउटर जिला पुलिस की ओर से जवानों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट


सर्द हवाओं से बचाने के लिए लगाए गए गैस हीटर

बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए टैंट लगाए गए हैं. जवानों की सहूलियत और सर्द हवाओं से उनको बचाने के लिए पुलिस की ओर से टेंट के अंदर छोटे-बड़े कई गैस हीटर लगवाए गए हैं. जिससे जवानों को काफी राहत मिल रही है. इसके अलावा बॉर्डर पर तैनात जवानों को विभिन्न कंपनियों में बांटा गया है. जो निरंतर एक-एक घंटे के अंतराल पर बदल-बदल कर ड्यूटी कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन: बॉर्डर सील होने की वजह से खाने-पीने की चीजें महंगी होने का डर


आराम करने के लिए लगवाए गए लकड़ी के बेड

इतना ही नहीं ड्यूटी दे रहे जवानों के आराम करने के लिए वहां लकड़ी के बेड भी टैंट के अंदर लगवा दिए गए हैं. ताकि ड्यूटी देकर थके जवान आराम कर सकें. और फिर जब ड्यूटी आये तो बिना थकान ड्यूटी करें. बॉर्डर पर मौजूद जवानों को सर्दी से बचने के लिए किये गए इस इंतजाम से राहत मिल रही है. इस तरह की सुविधा उपलब्ध होने से जवान रोटेशन करके आसानी से ड्यूटी दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.