ETV Bharat / city

बदमाश ने आर्मी जवान पर चलती ट्रेन में चाकू से किया हमला, छीना फोन

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:34 PM IST

रात करीब 9:20 पर जब गाड़ी सदर बाजार के आसपास से गुजर रही थी तब आर्मी जवान को एक फोन सुनने के लिए कोच के दरवाजे तक आना पड़ा. तभी बदमाश चलती ट्रेन में चढ़ा और संदीप पर चाकू से हमला करते हुए मोबाइल फोन झपट लिया.

army personnel attacked near sadar bazar area in delhi
रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान अब एक बार फिर ट्रेनों में छीना-झपटी शुरू हो गई है. बीते दिन सदर बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक आर्मी जवान को चाकू मार कर कुछ असामाजिक तत्वों ने उसका फोन छीन लिया. जवान को पानीपत में उतार कर उपचार कराया गया और उसे वापस दिल्ली लाया गया है.

संदीप पर चाकू से हमला

पूरा मामला जम्मू जा रही राजधानी स्पेशल ट्रेन का है. मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9:20 पर जब गाड़ी सदर बाजार के आसपास से गुजर रही थी तब आर्मी जवान को एक फोन सुनने के लिए कोच के दरवाजे तक आना पड़ा. तभी बदमाश चलती ट्रेन में चढ़ा और संदीप पर चाकू से हमला करते हुए मोबाइल फोन झपट लिया.


जवान के हाथ और पैर में गंभीर चोट

गाड़ी का अगला स्टॉपेज लुधियाना था. हालांकि, जवान के हाथ और पैर में गंभीर चोट होने के चलते खून बंद नहीं हो रहा था. लिहाजा गाड़ी को पानीपत में अटेंड करवाया गया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि जवान को वापस दिल्ली लाया गया है और यहां से उसे उसके सफर पर दोबारा भेजा जाएगा. उतर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.