ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: अरिहंत नगर RWA कोरोना को लेकर बरत रही हैं सावधानियां

author img

By

Published : May 15, 2020, 8:43 PM IST

अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए कोरोना से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरत रहा है. इसी के लोगों के कॉलोनी में जाने के लिए गार्ड द्वारा सबसे पहले सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही उसका टेंपरेचर भी चेक किया जाता है.

Arihant Nagar RWA
अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए

नई दिल्ली: अरिहंत नगर में आरडब्ल्यूए के लोग कोरोना को लेकर सारी सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं. अरिहंत नगर कॉलोनी में सिर्फ एक गेट से ही लोगों की आवाजाही हो रही है. बाकी दो अन्य गेट को बंद किया गया है. साथ ही पहले गार्ड द्वारा सभी लोगों को सैनेटाइज किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियां

बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम

पंजाबी बाग अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए द्वारा इन दिनों कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. दरअसल अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए ने अपने कॉलोनी के अंदर आने के लिए तीन गेट्स में से दो गेट को बंद कर दिया है. सिर्फ एक गेट से ही लोगों की आवाजाही हो रही है और उस पर भी गार्ड को तैनात किया गया है. किसी भी व्यक्ति से बिना पूछताछ के उसको अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. साथ ही साथ अरिहंत नगर के अंदर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गार्ड द्वारा सबसे पहले सैनेटाइज किया जाता है. साथ ही उसका टेंपरेचर भी चेक किया जाता है. जिसके बाद ही उस व्यक्ति को अरिहंत नगर के अंदर जाने दिया जाता है.


ईटीवी भारत ने की बातचीत

अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए के महासचिव जसवंत जैन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हम लोग कोरोना को ध्यान में रखते हुए तमाम सावधानियां बरत रहे हैं. कॉलोनी के अंदर बाहर से किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है. अरिहंत नगर आरडब्लूए के बाकी अधिकारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने का निर्णय लिया गया है. वह पूर्णता गलत है. इसकी वजह से राजधानी दिल्ली के अंदर लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. दुकानों के शटर तोड़े जा रहे हैं लोगों की गाड़ियों तक को अब चुराया जाने लगा है.


कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाबी बाग अरिहंत नगर आरडब्ल्यूए द्वारा कोरोना से अपनी कॉलोनी को सुरक्षित रखने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. बिना पूछताछ के किसी भी व्यक्ति को अरिहंत नगर के अंदर नहीं आने दिया जाता है. साथ ही साथ अरिहंत नगर आने वाले हर एक व्यक्ति को बकायदा सैनिटाइज करके और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अंदर आने दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.