ETV Bharat / city

एंटी स्नैचिंग सेल ने चार अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर को किया गिरफ्तार, 68 मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:59 PM IST

दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले गैंग के चोर लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल फोन चुरा कर नेपाल में बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से 68 फोन बरामद किए हैं और 33 वारदातों के खुलासा करने का दावा भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्करी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नेपाल निवासी मिलान, नवी करीम निवासी पहाड़गंज नईम, फरमान और जामा मस्जिद निवासी आमिर की तौर पर हुई है. एंटी स्नैचिंग सेल ने इनके पास से 68 चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह नेपाल में भारत से चुराए मोबाइल फोनों को भेज देते थे.

साउथ वेस्ट दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि किशनगढ़ थाना पुलिस को गुरुवार को एक व्यक्ति ने आईफोन के झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दिल्ली स्थित आईआईटी कैंपस में पढ़ाई करता है और कैंपस गेट के सामने एक बाइक सवार उसका फोन छीन कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच का काम एंटी स्नैचिंग सेल को सौंपा, जिसके बाद आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोलू बताया, गोलू झपटमारों से मोबाइल फोन खरीदा था और गफ्फार मार्केट में एक डीलर आमिर को दे देता था, जबकि आमिर नेपाल में मिलन को बेचता था. पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद आमिर और मिलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने चार अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर को पकड़ा

ये भी पढ़ें : मेवाती गैंग के कुख्यात ठग को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा, पिस्तौल और 6 एटीएम कार्ड मिले

जांच में यह भी सामने आया कि मिलन अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर है और नेपाल में रहता है. एंटी स्नैचिंग सेल ने छानबीन की और बाद में मिलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 60 मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपी मिलन ने खुलासा किया कि उसका एक दोस्त रमेश भारत में कई मोबाइल फोन डीलरों के संपर्क में है. रमेश के निर्देश पर वह भारत से चोरी के मोबाइल फोन खरीद कर अपने साथ नेपाल ले जाता था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 33 वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्करी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नेपाल निवासी मिलान, नवी करीम निवासी पहाड़गंज नईम, फरमान और जामा मस्जिद निवासी आमिर की तौर पर हुई है. एंटी स्नैचिंग सेल ने इनके पास से 68 चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह नेपाल में भारत से चुराए मोबाइल फोनों को भेज देते थे.

साउथ वेस्ट दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि किशनगढ़ थाना पुलिस को गुरुवार को एक व्यक्ति ने आईफोन के झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दिल्ली स्थित आईआईटी कैंपस में पढ़ाई करता है और कैंपस गेट के सामने एक बाइक सवार उसका फोन छीन कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच का काम एंटी स्नैचिंग सेल को सौंपा, जिसके बाद आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोलू बताया, गोलू झपटमारों से मोबाइल फोन खरीदा था और गफ्फार मार्केट में एक डीलर आमिर को दे देता था, जबकि आमिर नेपाल में मिलन को बेचता था. पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद आमिर और मिलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने चार अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर को पकड़ा

ये भी पढ़ें : मेवाती गैंग के कुख्यात ठग को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा, पिस्तौल और 6 एटीएम कार्ड मिले

जांच में यह भी सामने आया कि मिलन अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर है और नेपाल में रहता है. एंटी स्नैचिंग सेल ने छानबीन की और बाद में मिलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 60 मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपी मिलन ने खुलासा किया कि उसका एक दोस्त रमेश भारत में कई मोबाइल फोन डीलरों के संपर्क में है. रमेश के निर्देश पर वह भारत से चोरी के मोबाइल फोन खरीद कर अपने साथ नेपाल ले जाता था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 33 वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की छानबीन में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.