एंटी नारकॉटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ अफ्रीकी ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:39 PM IST

एंटी नारकॉटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ अफ्रीकी ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से फाईन क्वालिटी की 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत लाखों में है.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से फाईन क्वालिटी की 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार और उसमें अफ्रीकियों की संलिप्तता के मद्देनजर, जिले के ऑपरेशन यूनिट के अलावा सभी थानों की पुलिस नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में एसीपी राम अवतार और एंटी नारकॉटिक्स के इंचार्ज, सुभाष चंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जो अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत उनकी वेरिफिकेशन और जांच में लगी हुई थी.

टीम उत्तम नगर इलाके में अफ्रीकियों की जांच के लिए मौजूद थी. जब उनकी नजर अस्पताल की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार पड़ी, तो वह पुलिस को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर अलर्ट पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया.

एंटी नारकॉटिक्स सेल ने लाखों की हेरोइन के साथ अफ्रीकी ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नाइजीरियन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 531 ग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद

पूछताछ में पता चला कि ये नाइजीरिया का रहने वाला है. इसकी तलाशी में पुलिस ने एक पॉलिथीन से 290 ग्राम सफेद रंग का पदार्थ बरामद किया, जिसके फील्ड टेस्टिंग किट से जांच में फाईन क्वालिटी के हेरोइन होने की पुष्टि हुई. इसकी कीमत लाखों में है. पुलिस ने बरामद हेरोइन को स्कूटी सहित जब्त कर अफ्रीकी ड्रग पेडलर को हिरासत में ले लिया है.

इस मामले में पुलिस ने उत्तम नगर थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

महिला से मोबाइल-पर्स झपटा, स्कूटी सवार साथी के साथ हुआ फरार, 2 झपटमार गिरफ्तार

बाहरी जिले के पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम ने राह चलते लोगों से झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार है. इनकी पहचान अमित कुमार और योगेश आसेरी के रूप में हुई है. ये दिल्ली के ख्याला और विष्णु गार्डन इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और एक महिला से झपटा गया 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

महिला से मोबाइल-पर्स झपटा, स्कूटी सवार साथी के साथ हुआ फरार, 2 झपटमार गिरफ्तार
महिला से मोबाइल-पर्स झपटा, स्कूटी सवार साथी के साथ हुआ फरार, 2 झपटमार गिरफ्तार

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, 16 सितंबर को पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वो इलाके के गुरुद्वारे वाली गली से A1 ब्लॉक की तरफ जा रही थी, तभी एक अज्ञात शख्स उनके पास पहुंचा और उनका पर्स-मोबाइल छीन कर भाग गया. उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पहले से वहां मौजूद स्कूटी सवार साथी के साथ वो स्कूटी पर बैठ कर फरार हो गया. शिकायत के आधार पर पश्चिम विहार ईस्ट थाने में मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी ने बताया कि जिले में दिन-दहाड़े हो रही स्नैचिंग वारदातों को देखते हुए एसीपी और एसएचओ पश्चिम विहार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल नवीन, कॉन्स्टेबल संदीप और सत्य प्रकाश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर सूत्रों को सक्रिय किया और संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से एक आरोपी के बारे में पता चला. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर उसे विष्णु गार्डन इलाके से दबोच लिया. उसकी पहचान योगेश आसेरी के रूप में हुई है.

पूछताछ में उसने अपने साथी अमित के साथ वारदात में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी अमित को भी हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और महिला से झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पश्चिम विहार ईस्ट थाने के दो मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.