ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई, पुलिस बल मौके पर मौजूद

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 11:40 AM IST

delhi update
जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

बुधवार सुबह अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम कर बुलडोजर और जेसीबी पहुंच चुकी है. इनके जरिए अतिक्रमण को हटाकर सड़क को साफ करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में बीते शुक्रवार को हुए दंगों के बाद यहां के अतिक्रमण का मुद्दा भी गर्मा गया है. बुधवार सुबह अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम कर बुलडोजर और जेसीबी पहुंच चुकी है. इनके जरिए अतिक्रमण को हटाकर सड़क को साफ करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी में बीते शुक्रवार को हुए दंगों के बाद कई नेता इलाके में दौरा करने गए थे. उन्होंने वहां देखा कि सड़क पर काफी अतिक्रमण हो रखा है. लोगों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से लोगों के लिए वहां से निकलना भी मुश्किल है. इसके चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से मेयर को पत्र लिखा गया था. उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. उनकी मांग पर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने का यह अभियान चलाया है.

जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए निगम अधिकारियों ने पुलिस बल की मांग की थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. सड़क से लेकर ऊंचे मकान की छतों पर भी पुलिस तैनात है. वहां से पुलिस पूरे इलाके पर नजर रख रही है. खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान की देखरेख एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में भाजपा शासित NDMC का चलेगा बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के इस अभियान के बारे में इलाके के लोगों को भी पहले से ही जानकारी मिल गई थी. इसके चलते काफी लोगों ने बुलडोजर पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण को हटा लिया. वहीं जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ एक्शन चल रहा है. यहां पर आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी और बुलडोज़र अतिक्रमण हटाने के काम में जुटे हुए हैं. भारी पुलिस बल होने की वजह से यहां पर शांति के साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.