ETV Bharat / city

पति से नाराज पत्नी ने रची घर में चोरी की साजिश, आरोपी चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:46 PM IST

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने ब्लाइंड थेफ्ट केस मामले में आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा वारदात को अंजाम दिलवाने की बात सामने आई है.

पति से नाराज पत्नी ने रची घर में चोरी की साजिश
पति से नाराज पत्नी ने रची घर में चोरी की साजिश

नई दिल्ली : बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने ब्लाइंड थेफ्ट केस का खुलासा किया है. मामले में आरोपी चोर भी गिरफ्तार कर लिया गया. वारदात को अंजाम शिकायतकर्ता की पत्नी ने ही दिलावाया है.


डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार, गोपाल नगर के पीड़ित शिकायतकर्ता ने 11 नवंबर को पुलिस में घर से लाखों की ज्यूलरी और 78 हजार कैश की चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन वर्चस्व के तहत एसीपी नजफगढ़ की देखरेख में एसएचओ बीएचडी नगर के नेतृत्व में एसआई अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और हेड कॉन्स्टेबल अनूप की टीम का गठन का मामले की जांच में लगाया.

पति से नाराज पत्नी ने रची घर में चोरी की साजिश
पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर संदिग्ध की पहचान में लग गयी. जांच में जुटी पुलिस को एक संदिग्ध के घर के आसपास घूमने का पता चला. कई कैमरों के फुटेज से रूट फॉलो करने पर पुलिस को संदिग्ध के नजफगढ़ से द्वारका मोड़ तक ऑटो में जाने का पता चला, जिस पर पुलिस टीम ने ऑटो ड्राइवर से भी उसके बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने फैमिली मेंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड, घर के आसपास संदिग्ध के होने के समय और ऑटो ड्राइवर के बयान के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की. पुलिस को इस साजिश में पीड़ित शिकायतकर्ता की पत्नी मीनाक्षी के शामिल होने का पता चला.

ये भी पढ़ें : जिनके जीवन में अंधेरा है, वाे हमारे घर राेशन करने के लिए बना रहे हैं दीया और माेमबत्ती



मीनाक्षी अपने पति से नाराज थी और उसे सबक सिखाने की नीयत से अपने कजिन गिर राज के साथ मिल कर चोरी की साज़िश रची. आरोपी पत्नी ने गिरफ्त में आए चोर को बताया कि किस वक़्त घर पर कोई नहीं होगा और घर में कीमती ज्यूलरी और कैश कहां रखे हैं.


पुलिस ने इस मामले में गिर राज को गिरफ्तार कर उसके पास से 78 हजार 300 कैश, गोल्ड का एक नेकलेस, एक मंगलसूत्र, 1 जोड़ी ईयर रिंग, सिल्वर की एक रिंग और एक घड़ी बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में साजिश रचने वाली पत्नी को भी थाने ले आयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.