ETV Bharat / city

जासूसी के शक में पकड़े गए अमेरिकी नागरिक की जेल में मौत

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:47 PM IST

जासूसी के शक में पकड़े गए अमेरिकी नागरिक की जेल में मौत

अमेरिकी नागरिक और पूर्व सेना अधिकारी को दिल्ली कैंट से जासूसी के शक में पकड़ा गया था. जिसकी तिहाड़ जेल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट से जासूसी के शक में पकड़े गए अमेरिकी नागरिक और पूर्व सेना अधिकारी की तिहाड़ जेल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर मुकेश चोपड़ा को गिरफ्तार किया था.

अमेरिकी नागरिक की जेल में मौत


जेल प्रशासन का कहना है कि बुधवार को गिरने से मुकेश चोपड़ा की मौत हुई है. फिलहाल मामले की न्यायिक जांच की जा रही है. इसके बाद ही मौत को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

आर्मी लाइब्रेरी में पकड़ा गया था मुकेश को
जानकारी के अनुसार बीते दो नवंबर को दिल्ली कैंट की आर्मी लाइब्रेरी में मुकेश चोपड़ा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था. उनके पास से कुछ किताबें मिली थीं. इस जगह पर बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी है. पुलिस को पता चला कि वह सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है और अमेरिकी नागरिक हैं. वह 31 अक्टूबर को भारत आकर एक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरा थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी स्पेशल सेल और खुफिया विभाग को दी गई थी.

कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
दिल्ली कैंट थाने में स्पेशल सेल और आईबी की टीम ने कई घंटों तक उससे पूछताछ की. इस पूछताछ में उससे कोई अहम जानकारी हासिल नहीं हो सकी जिसके बाद दिल्ली कैंट थाने में किताब चोरी करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था. इन 2 दिनों में भी उससे काफी पूछताछ की गई, लेकिन जासूसी से संबंधित कोई जानकारी उससे हासिल नहीं हो सकी. पुलिस को इतना जरूर पता चला कि वह भारत में कुछ सेना के पूर्व अधिकारियों के संपर्क में था. इसलिए पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

तिहाड़ जेल में गुरुवार को हुई मौत
इस मामले में गुरुवार की सुबह तिहाड़ जेल में वह संदिग्ध स्थिति में सीढ़ियों से गिर गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन का कहना है कि उसने सीढ़ियों से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी. फिलहाल पूरे मामले की न्यायिक जांच की जा रही है. जिसके बाद पता लगेगा कि किन परिस्थितियों में मुकेश चोपड़ा की मौत हुई है.

स्पेशल सेल को शुक्रवार को मिली जानकारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी मुकेश चोपड़ा से पूछताछ के लिए शुक्रवार को जब प्रोडक्शन वारंट लगाया तो पता चला कि तिहाड़ में मुकेश चोपड़ा की मौत हो चुकी है. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली कैंट से जासूसी के शक में पकड़े गए अमेरिकी नागरिग एवं पूर्व सेना अधिकारी की तिहाड़ जेल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर मुकेश चोपड़ा को गिरफ्तार किया था. जेल प्रशासन का कहना है कि बुधवार को गिरने से मुकेश चोपड़ा की मौत हुई है. फिलहाल मामले की न्यायिक जांच की जा रही है. इसके बाद ही मौत को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.


Body:जानकारी के अनुसार बीते दो नवंबर को दिल्ली कैंट की आर्मी लाइब्रेरी में मुकेश चोपड़ा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था. उनके पास से कुछ किताबें मिली थीं. इस जगह पर बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी है. पुलिस को पता चला कि वह सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है और अमेरिकी नागरिक है. वह 31 अक्टूबर को भारत आकर एक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी स्पेशल सेल एवं खुफिया विभाग को दी गई थी.



कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
दिल्ली कैंट थाने में स्पेशल सेल और आईबी की टीम ने कई घंटों तक उससे पूछताछ की. इस पूछताछ में उससे कोई अहम जानकारी हासिल नहीं हो सकी जिसके बाद दिल्ली कैंट थाने में किताब चोरी करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था. इन 2 दिनों में भी उससे काफी पूछताछ की गई, लेकिन जासूसी से संबंधित कोई जानकारी उससे हासिल नहीं हो सकी. पुलिस को इतना जरूर पता चला कि वह भारत में कुछ सेना के पूर्व अधिकारियों के संपर्क में था. इसलिए पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.


तिहाड़ जेल में गुरुवार को हुई मौत
इस मामले में गुरुवार की सुबह तिहाड़ जेल में वह संदिग्ध स्थिति में सीढ़ियों से गिर गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन का कहना है कि उसने सीढ़ियों से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी. फिलहाल पूरे मामले की न्यायिक जांच की जा रही है, जिसके बाद पता लगेगा कि किन परिस्थितियों में मुकेश चोपड़ा की मौत हुई है.


Conclusion:स्पेशल सेल को शुक्रवार को मिली जानकारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी मुकेश चोपड़ा से पूछताछ के लिए शुक्रवार को जब प्रोडक्शन वारंट लगाया तो पता चला कि तिहाड़ में मुकेश चोपड़ा की मौत हो चुकी है. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated :Nov 8, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.