आर्टिकल 25 और 21 ने दिया धर्म प्रचार का अधिकार, धर्मांतरण मामले पर बोले अमानतुल्लाह

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:41 AM IST

अमानतुल्लाह खान का ट्वीट

UP ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपियों पर अब राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया है. साथ ही कहा कि Article 25 & 21 हमें अपने धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है.

नई दिल्ली: यूपी ATS ने दिल्ली के जामिया नगर से जहांगीर और उमर गौतम नाम के दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण कराने में बड़ी भूमिका निभाई है. ये लोग मूक-बधिर छात्रों, कमजोर आय वर्ग के लोगों को विशेष रूप से निशाना बना रहे थे. इस मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इसे संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया.

आर्टिकल 25 और 21 ने दिया धर्म-प्रसार का अधिकार

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा देश के अल्पसंख्यकों और दलितों पर जुल्म करने से नहीं चूक रही है. UP ATS द्वारा उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर साहब को गिरफ्तार कर BJP सरकार ने हमारे संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया है. Article 25 & 21 हमें अपने धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है.

आप विधायक अमानतुल्लाह

यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपना रही सभी नीति

इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा गैर-संवैधानिक तरीके से साम-दाम, दंड-भेद की नीति अपना कर अपनी डूबती नैया पार लगाना चाहती है. भाजपा सरकार कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल करना बंद करे और गैर-संवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किए गए लोगों को जल्द रिहा करे.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का खुलासा, यूपी एटीएस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

1000 से ज्यादा लोगों का कराया गया धर्म परिवर्तन

एटीएस के पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, कानपुर ,वाराणसी के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे जनपदों से मूक बधिर बच्चों और गरीब लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. वहीं इसकी सूची भी एटीएस को प्राप्त हो गई है. फिलहाल इतने बड़े पैमाने पर हुए धर्म परिवर्तन में और भी कई लोग शामिल है, जिसकी जांच एटीएस के द्वारा की जा रही है.

अमानतुल्लाह खान का ट्वीट
अमानतुल्लाह खान का ट्वीट

ये भी पढ़ें- नोएडा के मूक-बधिर स्कूल से जुड़े धर्म परिवर्तन के तार, स्कूल प्रबंधन ने किया इंकार

मूक बधिर छात्रों का कराया गया धर्मांतरण

गौतम बुद्ध नगर में संचालित नोएडा डेफ सोसाइटी जो मूक बधिर छात्रों का आवासीय स्कूल है. यहां पर बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी, शादी और पैसे का लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया गया. वहीं इसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं होने पाई. इसी सोसाइटी का एक छात्र जो कानपुर का रहने वाला है. जब उनके माता-पिता से एटीएस के द्वारा पूछताछ हुई तो पता चला कि उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं यह भी पता चला है कि धर्म परिवर्तन करके उनके बेटे को दक्षिण भारत के किसी राज्य में ले जाया गया है.

बेरोजगारी का फायदा उठाकर युवकों का कराया धर्म परिवर्तन

पकड़े गए अभियुक्त उमर गौतम ने बताया कि उन्होंने ऐसे गरीब परिवार, बेरोजगार लड़के, लड़कियों के साथ मूक बधिर छात्रों को चिन्हित किया. फिर उनकी मन में अपने धर्म के प्रति नफरत पैदा किया और फिर उनको प्रलोभन और भय दिखाकर धर्मांतरण कराया.

Last Updated :Jun 22, 2021, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.