ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में रविवार शाम हिंदु-मुस्लिम मिलकर निकालेंगे तिरंगा यात्रा, जानिये इससे जुड़े दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 9:16 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद मोहल्ले को सामान्य करने के लिए अमन कमेटी हिंदू और मुस्लिम के साथ शुक्रवार काे दिल्ली पुलिस की मीटिंग हुई. भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और रविवार को हिंदू मुस्लिम में एकजुट होकर भाईचारे का संदेश देने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. शनिवार काे पुलिस ने इसका रूट फाइनल कर दिया. जानिये किस हाेकर गुजरेगी जुलूस.

जहांगीरपुरी
जहांगीरपुरी

नई दिल्लीः जहांगीरपुरी में अमन शांति बहाल करने के उद्देश्य से दाेनाें समुदायाें के लाेग मिलकर रविवार शाम छह बजे तिरंगा यात्रा निकालेंगे. शनिवार काे समिति को प्रशासन से लिखित परमिशन मिल गई है. बता दें कि शुक्रवार काे दाेनाें समुदाय के लाेगाें के साथ पुलिस ने मीटिंग की थी जिसमें फैसला लिया था रविवार को एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें दोनों समुदाय के लोग एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. मीटिंग में DCP उषा रंगनानी ने मौखिक रूप से यात्रा की परमिशन दी थी.

जहांगीरपुरी में 16 तारीख की शाम जो हिंसा भड़की थी उसके बाद से माहौल पूरी तरीके से तनाव में था. अब तनावपूर्ण माहौल को सामान्य करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है. शुक्रवार काे अमन कमेटी हिंदू मुस्लिम समुदायाें के लाेगाें के अलावा दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में एक बैठक हुई. जिसमें सभी ने अपने मन की बात रखी और भाईचारे का संदेश देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया.

प्रशासन से मिली मंजूरी.
प्रशासन से मिली मंजूरी.

तिरंगा यात्रा से जुड़े तथ्य

  • अमन शांति समिति द्वारा रविवार शाम छह बजे जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
  • समिति से जुड़े कुछ सदस्य और कुछ स्थानीय लोग मिलकर कुल 50 लोग इस यात्रा में होंगे शामिल
  • कुल 50 लोगों की इस यात्रा में 25 हिन्दू और 25 मुस्लिम होंगे
  • शाम छह बजे से सात बजे के बीच निकलेगी यात्रा
  • जहांगीरपुरी के कुशल चौक से शुरू होते हुए यात्रा ब्लाक B तक जाएगी
  • फिर B ब्लॉक से होते हुए BC मार्केट पहुंचेगी
  • वहां से जिस जामा मस्जिद के सामने पथराव हुआ, वहां होते हुए काली मंदिर और उसके आगे G ब्लॉक तक जाएगी
  • इसके बाद यात्रा फिर कुशल चौक से होते हुए धोभी घाट होते हुए आज़ाद चौक पर ख़त्म हो जाएगी

इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हिंसा: साजिश और सियासत में तपता आम आदमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.