ETV Bharat / city

दिल्ली में AAP के पार्षद और विधायक में 'जंग', कांग्रेस ने ऐसे लिए मजे

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:10 PM IST

नालों की सफाई को लेकर हरि नगर में आप विधायक और पार्षद के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला. विधायक ने सोशल मीडिया पर पार्षद पर आरोप लगाए तो पार्षद ने पत्र दिखाकर DSIDC का काम बताया.

मायापुरी एम ब्लॉक की तस्वीर
मायापुरी एम ब्लॉक की तस्वीर

नई दिल्ली : गलियों में बजबजाती गंदगी को लेकर जब कांग्रेस के क्षेत्रिय नेता दिनेश जैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाली तो राजनीति शुरू हो गई. वीडियो देख आम आदमी पार्टी की विधायक राजकुमारी ढिल्लो मौके पर पहुंचीं और सफाई अभियान में जुट गईं. यही नहीं विधायक ने वहां से बकायदा फेसबुक लाइव के जरिए ये बताया कि देखिए आम आदमी पार्टी मौके पर पहुंच कर काम कर रही है. मामला हरि नगर विधानसभा क्षेत्र के मायापुरी के एम ब्लॉक का है.

दरअसल, हरि नगर विधानसभा के तहत आने वाले मायापुरी एम ब्लॉक में लगातार बारिश के बाद पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में हरी नगर इलाके के कांग्रेसी नेता दिनेश जैन ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से वीडियो डालकर इस समस्या को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद इलाके की आप विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ समस्या के समाधान के लिए मौके पहुंच गईं और वहां नाले की सफाई करवाने लगीं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बोलते हुए इलाके के ही आप पार्षद को इसके लिए दोषी बताया और कहा कि यह काम निगम और निगम पार्षद का है. साथ ही यह भी बताया कि जब वह इलाके में पहले निगम पार्षद थीं तब यहां काम भी कराया था.

मायापुरी एम ब्लॉक की तस्वीर

वहीं इस संबंध में जब इलाके के आप पार्षद से ईटीवी भारत की टीम ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर तो कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह जिम्मेवारी निगम पार्षद की नहीं बल्कि DSIDC की है, जो दिल्ली सरकार के तहत आता है और इसके लिए बाकायदा उन्होंने DSIDC को पत्र भी लिखा था. इसमें पार्षद की जिम्मेदारी कहां से बनती है? वहीं इस मसले को लेकर कांग्रेस नेता का कहना है कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति एक ही पार्टी के विधायक और पार्षद के बीच चल रही है, लेकिन परेशानियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्लीः IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, रूट किया गया डायवर्ट

इसे भी पढ़ें: हल्की सी बारिश में डूब गई द्वारका, सड़कों पर कमर तक भरा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.