ETV Bharat / city

राजधानी में फिर गिरा एयर क्वालिटी इंडेक्स, मौसम विभाग ने बताई वजह

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:48 PM IST

राजधानी में एक बार फिर हवा दूषित हो गई है. तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव से हवा की स्थिति मापने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जहां बुधवार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर दिल्ली में 150 दर्ज किया गया.

weather update in delhi  delhi pollution index  air quality index in delhi  air pollution in delhi  दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स  राजधानी की हवा दूषित  दिल्ली में वायु प्रदूषण
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स

नई दिल्ली : राजधानी में एक बार फिर हवा दूषित हो गई है. हवा की स्थिति मापने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जहां बुधवार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर दिल्ली में 150 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 303 दर्ज हुआ. इसके अलावा नोएडा में 350 जबकि गुरुग्राम में स्थिति बेहतर पाई गई, जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 150 दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें : दिल्ली HC: ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान की पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए यूपी सरकार

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ोतरी हो रही है, जहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि विभाग ने पहले ही 4 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई थी. गौरतलब है कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हवाओं की दिशा के साथ-साथ तापमान में गिरावट भी वायु प्रदूषण के स्तर को प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें : नॉर्थ MCD में खत्म होगी तहबाजारी की समस्या, ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

विभाग ने यह भी बताया कि अभी सुबह और शाम में दिल्ली एनसीआर में हल्की ठंड बनी हुई है लेकिन दिन में तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 2 महीनों तक कहीं भी पश्चिमी विक्षोभ नहीं है जिसके चलते मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.