ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 158 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:07 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 के पार पहुंच गया है.

air pollution in delhi ncr today
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 दर्ज किया गया है, जो लॉकडाउन के दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 के पार पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है.

अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अनलॉक के साथ ही राजधानी दिल्ली के सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अब सभी कल कारखाने भी अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं, जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का न होना भी प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण है, क्योंकि बारिश होने के बाद आमतौर पर प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ जाते हैं.

air pollution in delhi ncr today
एयर क्वालिटी इंडेक्स

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

आनंद विहार 256
अलीपुर 221
अशोक विहार 143
बवाना 187
चांदनी चौक 178
द्वारका 152
आईटीओ 272
मुंडका 191
नजफगढ़ 123
नरेला 186

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.