ETV Bharat / city

आज़ादी का अमृत महोत्सव : दिल्ली AIIMS के RDA ने किया मैराथन का आयोजन

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:07 PM IST

aiims-rda-organized-marathon-today-during-amrit-mahotsav-of-azadi
aiims-rda-organized-marathon-today-during-amrit-mahotsav-of-azadi

देश आज़ादी के 75 साल में प्रवेश कर चुका है. आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में 500 के करीब RDA डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल हुए.

नई दिल्ली : देश आज़ादी के 75 साल में प्रवेश कर चुका है. आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में 500 के करीब RDA डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल हुए. इस मैराथन का मकसद 25 फरवरी को होने वॉर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के लिए लोगों को जागरूक करना है. ताकी जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ब्लड डोनेट करें.


आज़ादी हो या जीवनदान, "रक्तदाता" था है और रहेगा महान. पूरा देश आज़ादी के अमृत महोत्सव को किसी न किसी प्रकार से सेलिब्रेट कर रहा है. AIIMS के सभी रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के साथ ही बड़े अधिकारी भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हो गए हैं.

आज़ादी का अमृत महोत्सव : दिल्ली AIIMS के RDA ने किया मैराथन का आयोजन

25 फरवरी को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में AIIMS के 500 से ज्यादा RDA डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समेत बड़े अधिकारियों ने भाग लिया. इस मैराथन में 3 किलो मीटर महिला के लिए और पुरुष के लिए 5 किलो मीटर तक दौड़ आयोजित हुई.

aiims-rda-organized-marathon-today-during-amrit-mahotsav-of-azadi
आज़ादी का अमृत महोत्सव : दिल्ली AIIMS के RDA ने किया मैराथन का आयोजन

इसे भी पढ़ें : पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत

इस मैराथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेजर राकेश शर्मा कारगिल के वीर और एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया शामिल हुए. डॉ. गुलेरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज के इस मैराथन का मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि वो बढ़-चढ़कर होने वाले ब्लड डोनेशन में हिस्सा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.