ETV Bharat / city

एक साल में 156 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने दी बधाई

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:57 PM IST

AIIMS के कार्यकारी निदेशक डॉ. विकास भाटिया बताते हैं कि 16 जनवरी 2021 से कोरोना संक्रमण के विरुद्ध टीका लगाया जाना शुरू हुआ था, जिसके एक साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान 156 करोड़ टीका लोगों को लगाया जा चुका है. इसके बावजूद कोरोना की तीसरी लहर आ गयी है, जिसका हम सभी सामना कर रहे हैं. इससे बचाव के लिये सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.

देशभर में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोविड के मामले देखे जा रहे हैं
देशभर में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोविड के मामले देखे जा रहे हैं

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोविड के मामले देखे जा रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के संक्रमण में यदि इस बार के ट्रेंड को देखगें तो पाएगें कि संक्रमित मरीजों की संख्या के एवज में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा अधिक है. इसके साथ ही हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है. अधिकांश मरीज घर ही सही हो रहे हैं.

डॉ भाटिया बताते हैं कि कोविड की इस लहर में भी हमें संयम और धैर्य का परिचय देना है. इस बार कोविड के हल्के व ए सिम्पमेटिक लक्षण वाले मरीज अधिक देखे जा रहे हैं. कोविड के हल्के लक्षण के समय पर ही संक्रमण के प्रति सचेत हो जाने से हम इसके गंभीर परिणाम से बच सकते हैं. इसके दो फायदे होगें एक तो हम कोविड के गंभीर प्रभाव से बच सकेगें, दूसरा इससे अस्पतालों पर मरीजों के बोझ को कम किया जा सकता है, जिससे अधिक गंभीर मरीज को जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बेड उपलब्ध हो सके. घर परिवार या किसी नजदीक के रिश्तेदार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो खुद को पूरी तरह आइसोलेट कर दें, दो से तीन दिन का बुखार साधारण एहतियात से ठीक किया जा सकता है. संक्रमित पाए जाने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है. अपने लक्षणों को पहचानें और सरकार द्वारा जारी की गई रिवाइज्ड होम आइसोलेशन गाइडलाइन का अच्छे से पालन करें.

देशभर में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोविड के मामले देखे जा रहे हैं

इसे भी पढे़ं: दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर को कोविड सेंटर में तब्दील न करने की मांग



डॉ भाटिया ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के समय यह देखा गया कि घबराहट में हल्के लक्षण वाले मरीज भी इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच गए. इससे अधिक गंभीर और जरूरमंद मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया. हल्के लक्षण वाले या एसिम्पमेटिक मरीज यदि अस्पताल जाने की जगह घर पर ही सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करेंगें, तो अस्पताल के बेड गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को प्राप्त हो सकेंगे. इससे अस्पतालों पर बोझ कम होगा.

डॉ. विकास भाटिया ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की जा रही है. अधिकांश लोगों को अब कोविड अनुरूप व्यवहार की आदत भी हो गई है. इस बार भी हमें पहले की तरह ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते रहना है. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. घर से जब भी बाहर निकलें अच्छी तरह से मास्क को चेहरे से ढंक कर ही बाहर निकलें। बाहर से घर में प्रवेश करने पर भी यह ध्यान रखें कि संपर्क में आई हुई वस्तुओं को विसंक्रमित कर दें. मास्क को नियमित रूप से बदलते रहें. संक्रमण से बचाव की हमारी कोविड अनुरूप आदतें ही इस बार भी हमें सुरक्षित रखेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.