ETV Bharat / city

लाल किला परिसर को सुरक्षा बलों ने लिया कब्जे में, किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:12 PM IST

लाल किले में किसानों द्वारा झंडा फहराने और पुलिस के साथ हिंसा के बाद अब किले को खाली करा कर सुरक्षाबलों ने उसे कब्जे में ले लिया है. इस समय लाल किला परीसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है.

After violence in Red Fort Police has captured
लाल किला

नई दिल्ली: 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लाल किले में पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी की. वहीं सुरक्षा बलों के साथ हिंसा के बाद अब लाल किले को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.

लाल किला परिसर को सुरक्षा बलों ने कब्जे में लिया

पुलिस ने लाल किले को कब्जे में लिया

साथ ही पुलिस ने लाल किले को अपने कब्जे में ले लिया है. इस समय लाल किला परीसर मे चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है. लाल किला परिसर को सुरक्षा बलों ने लिया कब्जे में किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

बता दें कि कल 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर अपने झंडे फहराये थे. इस बीच किसानों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसा भी हुई. वहीं दिल्ली के कई इलाकों मे हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज की हैं. जबकि 80 ज्यादा पुलिस कर्मी हिंसा में घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.