ETV Bharat / city

स्टेंट डालने और एंजियोग्राफी के बाद दो साल में इतने मरीजों की गई जान

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 11:01 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन के सवाल चौंका देने वाला जवाब सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन के द्वारा कुछ सवाल पूछे गए. जिनमें चौंका देने वाला जवाब सामने आया. बता दें कि बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने हृदय के मरीजों की मौत से जुड़ा कुछ सवाल पूछा था.

बता दें कि बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछा दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद कितने मरीजों की मौत हुई है. प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वर्ष 2020, 2021 में 218 लोगों की जान गई है जिसमें से 101 मरीज ऐसे हैं, जिनकी मौत स्टेंट इंप्लांटेशन और एंजियोग्राफी के बाद हुई है. इसके अलावा बीजेपी विधायक ने पूछा कि क्या इस मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की गई है.

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. इसके अलावा एक अन्य प्रश्न में स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि जीटीबी अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर में कितने मरीजों की मौत हुई है जिसमें कहा गया कि 3,793 मरीज भर्ती किए गए थे जिसमें से 1545 से मरीजों की जान चली गई है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने LNJP अस्पताल में किया अत्याधुनिक वीडियो-यूरोडायनामिक लैब का उद्घाटन

वहीं, संबंध में जब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चार हज़ार मरीजों में लगभग तीन फीसदी मरीजों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन मरीजों की मौत हुई थी उसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी. जल्द ही कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.