ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दक्षिण पूर्वी जिले में भी बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन से रखी जा रही नजर

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:22 PM IST

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है. दक्षिण पूर्वी जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली: राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के संवेदनशील इलाकों में भी लगातार पुलिस चौकसी बरत रही है. पुलिस पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरों से निगरानी रख रही है.

जिले के जामिया नगर जसोला इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. इसके अलावा अमन कमेटी की मीटिंग भी जिले में की जा रही है. वहीं, पुलिस संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं. जिले भर में तमाम सुरक्षा इंतजाम जहांगीरपुरी हिंसा के बाद किया जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके.

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा
तैनात पुलिसकर्मी
तैनात पुलिसकर्मी

आपको बता दें कि शनिवार शाम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाले गए शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था. इस हिंसा में आठ पुलिस कर्मी और एक नागरिक सहित नौ घायल हुए हैं. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. मौके पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, इस मामले अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: हंसराज हंस बोले- जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.