ETV Bharat / city

यमुना तीरे छठ पूजन पर लगी रोक तो बुराड़ी में स्विमिंग पूल छठ घाट में तब्दील

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:00 PM IST

दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. DDMA के इस फैसले के बाद बुराड़ी के एक स्विमिंग एकेडमी संचालक ने अपने स्विमिंग पूल को छठ घाट में तब्दील कर दिया है.

after-ban-chhath-puja-on-bank-of-yamuna-swimming-pool-in-burari-turns-into-chhath-ghat
यमुना तीरे छठ पूजन पर लगी रोक तो बुराड़ी में स्विमिंग पूल छठ घाट में तब्दील

नई दिल्ली : यमुना किनारे छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कोरोना फैलने का डर और प्रदूषण का हवाला देते हुए यमुना किनारे छठ और इस तरह के तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी है. DDMA ने लोगों को वैकल्पिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छठ मनाने का निर्देश दिया है. ऐसे में दिल्ली के कई खाली प्लॉट अस्थायी तौर पर तालाब की तरह इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

छठ व्रतियों की आस्था को देखते हुए बुराड़ी इलाके में एक स्विमिंग एकेडमी संचालक ने अपना स्विमिंग पूल छठ व्रतियों के लिए खाली कर दिया है. श्रद्धालुओं के स्नान और पूल में खड़े होकर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अस्थायी तौर पर सीढ़ियों का भी इंतजाम किया गया है.

यमुना तीरे छठ पूजन पर लगी रोक तो बुराड़ी में स्विमिंग पूल छठ घाट में तब्दील

इसे भी पढ़ें : छठ पूजा के लिए एमसीडी पार्क में बनाया गया अस्थाई तालाब, लोगों में उत्साह

स्विमिंग पूल के छठ घाट में तब्दील किए जाने की बात इलाके में आग की तरह फैल गई है. लोग यहां आकर इस घाट को देखना चाहते हैं. व्रतियों के लिए यहां कई तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. रात में लाइट के लिए जनरेटर भी लाया गया है. स्विमिंग एकेडमी संचालक आशीष त्यागी ने त्यागी छठ पूजा समिति का भी गठन किया है. उनका कहना है कि अब हर साल यह स्विमिंग पूल छठ व्रतियों के लिए घाट के तौर पर खुला रहेगा. यहां हर साल छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस घाट के पास ही उन्होंने टेंट की व्यवस्था की है, जहां भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.