शादी के 8 महीने बाद युवती ने की सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 11:02 PM IST

शादी 23 जनवरी 2022 को धूमधाम से हुई थी शादी.

पति की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मरने से पहले युवती ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें अपने सास-ससुर और पति की करतूतों को बताया है. मामला दिल्ली के गोविंदपुरी का है.

नई दिल्लीः गोविंदपुरी में रहने वाले 28 वर्षीय आरती गुप्ता ने पति और ससुरालवालों के अत्याचार से परेशान होकर 25 सितंबर को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने अपना वीडियो बनाकर अपने पति और ससुराल वालों के अत्याचार के बारे में बताया. फिर पंखे से चुन्नी के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुपम गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि इस पूरे मामले पर डीसीपी ईशा पांडे ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.


पीड़ित परिवार के मुताबिक, 28 वर्षीय आरती गुप्ता अपने पति अनुपम गुप्ता (32) के साथ गोविंदपुरी में 32 डी पाकेट 14 ए हिमगिरी अपटामेंट में रहती थी. वह मूल रूप से मानिक चौक अलीगढ़ यूपी की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम गिरीश चंद है. माता-पिता ने उसकी शादी 23 जनवरी 2022 को रजपुरा (बबराला) निवासी अनुपम गुप्ता पुत्र भगवान दास से की थी.

मरने से पहले बनाया वीडियो.

आरती के मामा योगेश्वर ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके पूरे परिवार ने आरती को परेशान करना शुरू कर दिया. दहेज को लेकर मारपीट करना, ताना मारना शुरू कर दिया. उसकी सास गोमती देवी, जेठ मनोज गुप्ता, जेठानी पिंकी गुप्ता और उसकी पांच ननद और पति अनुपम गुप्ता दिन रात अत्याचार करते थे.

कम दहेज लाने और दस लाख रुपए लाने को कहते थे. उसका पति भी उसे दिल्ली घर पर खाने पीने के लिए कुछ नहीं देता था. फिर शराब पीकर मारता पीटता था. यही नहीं वह अपनी ही पत्नी का गंदे वीडियो बनाकर पोर्न साईट पर डालने की धमकी देता था. 24 सितंबर रात को भी आरती को उसके पति ने दहेज के लिए मारा-पीटा था और उसे अकेला छोड़कर चला गया. पति और ससुराल वालों के मारपीट व अत्याचार से परेशान होकर उसने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया और आपबीती बता खुदकुशी कर ली.

25 सितंबर की सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला. आरती का पति अनुमप हौजखास स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. वहीं, पुलिस से भी मदद मांगने के लिए आरती पहुंची थी, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं नहीं की गई.

मामा ने बताया कि पति के घर में अकेला छोड़ जाने और उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक करने के बाद आरती 24 सितम्बर की देर रात गोविंदपुरी थाने पहुंची थी. जहां आरती की मुलाकात महिला कांस्टेबल सचिन से हुई. आरती ने महिला कांस्टेबल सचिन को बताया था कि उसका पति उसे घर में अकेले छोड़ कर चला गया था और उसका मोबाइल नम्बर ब्लाक कर दिया है. इसके बाद से उसके परिवार और उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

आरती ने महिला कांस्टेबल सचिन से अपने पति को ढूंढने के लिए मदद मांगी. कांस्टेबल सचिन आरती को उसके घर तक छोड़ कर आई और समस्या होने पर उससे सम्पर्क करने की बात कही.

Last Updated :Sep 27, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.