ETV Bharat / city

बजट भाषण में हमलावर रहे नेता विपक्ष, जानिए क्या कुछ कहा

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:47 AM IST

बजट बैठक में अपनी बात रखते हुए नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि तीन महीने के बाद अब केजरीवाल सरकार ही नगर निगम में भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी. भाजपा ने बजट भाषण में झूठी घोषणाओं का पिटारा इस बार बजट के माध्यम से जनता के सामने रखा है.

after-3-months-kejriwal-government-will-end-the-corruption-in-the-municipal-corporation-says-leader-of-opposition-vikas-goel
after-3-months-kejriwal-government-will-end-the-corruption-in-the-municipal-corporation-says-leader-of-opposition-vikas-goel

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी में से एक नॉर्थ एमसीडी में आज कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट का सत्र बुलाया गया था. जिसमें नेता विपक्ष ने आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बजट पर अपनी बात रखी.अपने बजट भाषण के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने निगम की सत्ता में शासित भाजपा की सरकार के ऊपर ना सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाए बल्कि निगम में बीजेपी के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि बीजेपी ने आज निगम को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है.आगामी 3 महीने में होने वाले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करके निगम में सरकार में आएगी ओर भ्रष्टाचार के ऊपर लगाम लगाकर दिल्ली की जनता को सुविधाएं देने के मद्देनजर विकास कार्यों को तेज करेगी.

कोरोना महामारी के लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे मामलों के बीच नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में बजट के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. जिसमें नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता विकास गोयल के द्वारा 2022-23 के बजट के मद्देनजर अपने सुझाव दिए गए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बजट बैठक में अपनी बात रखते हुए नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि 3 महीने के बाद अब केजरीवाल सरकार ही नगर निगम में भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी. बजट बैठक में अपना संबोधन के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा ने बजट भाषण में ढेर सारी झूठी घोषणाओं का पिटारा इस बार बजट के माध्यम से जनता के सामने रखा है.

भलस्वा लैंडफिल साइट में कूड़े को प्रोसेस करने के लिए भाजपा शासित एमसीडी ₹306 प्रति मेट्रिक टन के हिसाब से पेमेंट कर रही है.जो स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि किस तरह बीजेपी के नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं.आम आदमी पार्टी समय-समय पर लगातार मांग करती रही है कि बीजेपी निगम में शासित सभी कर्मचारियों को नियमित करने के समय पर वेतन दे.लेकिन अभी तक बीजेपी के द्वारा इस कड़ी में ना तो कर्मचारियों का वेतन समय से जारी किया गया है और ना ही कर्मचारियों का बाकी बकाया भुगतान किया गया है.जिसकी वजह से आज कर्मचारी भी निगम के साथ-साथ आर्थिक बदहाली के दौर से जूझ रहे हैं.

कोरोना काल में ड्यूटी करते हुए निगम के कर्मचारियों की बड़ी संख्या में जाने गई है लेकिन निगम के अंदर से बीजेपी की सरकार के द्वारा एमसीडी के कर्मचारियों पर जो आश्रित लोग हैं उनमें से किसी को भी नौकरी नही दी गई और ना ही आर्थिक सहायता दी गई है. निकम्मी शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्तियों पर संपत्ति कर हटाने और यूनिट एरिया प्रणाली में 300 से ज्यादा पुराना बकाया कर माफ करने की मांग भी आम आदमी पार्टी द्वारा लंबे समय से की जा रही है.इस कड़ी में बीजेपी के द्वारा महज ढोंग और दिखावे की राजनीति की जा रही है.

नेता विपक्ष विकास गोयल ने अपनी बात को स्पष्टता के साथ रखते हुए कहा कि निगम में शासित बीजेपी की सरकार पिछले 15 सालों से लगातार निगम के अंदर बजट पेश कर रही है. लेकिन हर साल बजट में सिर्फ झूठी घोषणाओं का पिटारा खोला जाता है. अपने बजट संबोधन में नेता विपक्ष के द्वारा भाजपा शासित निगम कि बीते 5 साल के कार्यकाल पर ना सिर्फ गंभीर सवाल उठाए गए बल्कि निगम के पूरे शासनकाल को विफल बताया गया.साथ ही साथ यह भी कहा गया कि भाजपा के शासनकाल में निगम पूरी तरह से भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है.

पढ़ें: भाजपा विधायक पंकज सिंह का दावा, 'यूपी में कोई नहीं टक्कर में, जीतेंगे 300+ सीट'

बजट भाषण के अंत में नेता विपक्ष विकास गोयल ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा कि इस बार के आगामी निगम चुनाव में तीनों नगर निगम में आम आदमी पार्टी ना सिर्फ मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी बल्कि जीत का परचम भी फहराएगी. एमसीडी में सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा सबसे पहले ना सिर्फ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा बल्कि बीजेपी के द्वारा विभिन्न स्तरों पर किए गए विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाई जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में सरकार बनाकर आम आदमी पार्टी दुगनी तेजी के साथ दिल्ली में विकास का कार्य करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.