ETV Bharat / city

द्वारकाः तीन करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी भी बरामद

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 1:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार (African drug smuggler arrested) किया है. टीम ने उसके पास से 303 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत तीन करोड़ बताई जा रही है.

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार (African drug smuggler arrested) किया है. टीम ने इसके पास से 303 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. साथ ही इसके पास से तीन मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की जानेवाली स्कूटी भी बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान घाना निवासी Joseph Boakye (36) की के रूप में हुई.

द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल संदीप, कुलदीप, दिनेश, हेतराम और सुशील की टीम तैयार की गई. टीम इस ड्रग तस्कर के बारे में काफी समय से जानकारी इकट्ठा कर रही थी. जब इसके बारे में टीम को विशेष जानकारी मिल गई तो उसी आधार पर टीम ने विपिन गार्डन एक्सटेंशन के पास ट्रैप लगाया. फिर उसे उस समय धर दबोचा गया, जब वह स्कूटी से वहां पहुंचा. हालांकि कद काठी का फायदा उठाकर वह भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट टीम ने उसे पकड़ लिया.

द्वारका से तीन करोड़ की हेरोइन के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः चोरी के मामले में सुल्तानपुरी पुलिस ने एक नाबालिग और कबाड़ी को दबोचा

पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसकी तलाशी ली. उसके पास से 303 ग्राम की हीरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में तीन करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इसके खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.