ETV Bharat / city

भारत में अफगानी छात्रों का वीजा खत्म और पढ़ाई की सता रही है चिंता

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:08 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:42 AM IST

ईटीवी भारत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफगान मूल के छात्रों से बात की. छात्र भारत सरकार से वीजा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. यहां करीब 2 दर्जन छात्र पढ़ाई करते हैं.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है. वहीं अफगानिस्तान मूल के जो छात्र भारत में पढ़ते हैं वह अपने परिजनों को लेकर चिंतित है. इस कड़ी में ईटीवी भारत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफगान मूल के छात्रों से बात की. छात्र भारत सरकार से वीजा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बता दे कि जेएनयू में करीब 2 दर्जन छात्र पढ़ाई करते हैं.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानिस्तान के रहने वाले जलालुद्दीन ने कहा कि अगले माह उनका वीजा खत्म हो रहा है. भारत सरकार से वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके वीजा को एक्सटेंशन मिल दे दिया जाएगा. जिससे कि वह पढ़ाई बीच में छोड़ कर जाने के लिए मजबूर सुनना ही होंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र जो अफगानिस्तान के रहने वाले हैं उन्हें अब अपने वीजा का डर सता रहा है.

नई दिल्ली
नई दिल्ली
वहीं, अफगानिस्तान के एक अन्य छात्र अली असगर ने कहा कि उनके शहर में तालिबान का आतंक शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य काफी डरे हुए हैं.साथ ही कहा कि परिवार लगातार कह रहा है कि वह भारत छोड़कर ना आए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब परिवार की चिंता सता रही है. वहीं उन्होंने कहा कि परिवार के पास अब रोजगार नहीं रहा ऐसे में नहीं समझ में आ रहा है कि किस तरह से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे.

आपको बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में भी अफगानिस्तान के 50 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा इस वर्ष भी बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ने के लिए पंजीकरण किया है. वहीं अफगानिस्तान के छात्रों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन छात्रों की जो भी मदद होगी वह की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के छात्रों की यूएन से अपील, लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

इसे भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ ने तालिबान के विरोध में किया प्रदर्शन

Last Updated :Aug 17, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.