ETV Bharat / city

अफगानी लोग कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, दूतावास जाने की तैयारी

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 12:08 PM IST

afgani peolpe protesting against pakistani in delhi
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

तालिबान के लड़ाकों का अफगानिस्तान पर कब्जा होने के बाद से इसका लगातार विरोध देखा जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में रहने वाले अफगानी मूल के लोग चाणक्यपुरी इलाके में एकत्रित हुए और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में हुए तालिबानी कब्जे के बाद लगातार इसका विरोध देखा जा रहा है. अफगानी मूल के लोग दिल्ली में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अफगानी लोग दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एकत्रित हुए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह लोग दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित पाकिस्तानी दूतावास तक जाएंगे.

अफगानी मूल के लोगों का कहना है कि अफगानिस्तान को वर्ल्ड कम्युनिटी में फ्री किया जाए. वहीं पाकिस्तान को अपने स्थान में हुए तालिबानी कब्जे को लेकर जिम्मेवार मान रहें हैं. अफगानी मूल के लोगों का कहना है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित पाकिस्तानी दूतावास तक जाएंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:- भारत में रहने वाले अफगानी नागरिक बोले, तालिबानी कब्जे के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश


यह भी पढ़ें:- तालिबान लड़ाकों का जश्न, चलाई हवा में गोलियां, कम से कम दो लोगों की मौत

बता दें, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है, जिसके बाद अफगानी मूल के लोग परेशान नजर आ रहे हैं और लगातार अपने देश को तालिबान से मुक्त कराने की मांग कर रहें हैं.

Last Updated :Sep 10, 2021, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.