ETV Bharat / city

आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल से की स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 3:31 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कस्टडी राऊज़ एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है. बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तत्काल प्रभाव से सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.

adesh-gupta-urged-cm-kejriwal-to-sack-health-minister-satyendar-jain
adesh-gupta-urged-cm-kejriwal-to-sack-health-minister-satyendar-jain

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कस्टडी राऊज़ एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अब अगले पांच दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय के अफसर उनसे कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ करेंगे. उनके करीबियों के ठिकानों से छापेमारी में करोड़ों की नकदी और सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तत्काल प्रभाव से सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.

अदालत में दिए गए ईडी के बयान के मुताबिक अभी तक सत्येंद्र जैन पर न तो कोई आरोप लगा है, न किसी तरह का करप्शन का मामला उनके खिलाफ है और न ही किसी तरह की शिकायत या FIR उनके खिलाफ दर्ज है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र से इशारे पर सत्येंद्र जैन को कैद किया गया है, जबकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है.

आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल से की स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग

राऊज़ एवेंन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर मुखर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग उठाई है. मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने हैरानी भी जताई है. आदेश गुप्ता ने कहा कि सत्येंद्र जैन एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए पर्दे के पीछे से लेनदेन का पूरा खेल चलाते हैं. और अरविंद केजरीवाल तक पैसे को पहुंचाते हैं. सत्येंद्र जैन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के तार सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.