ETV Bharat / city

उपराज्यपाल के प्रयास से दिल्ली में रामलीला की सारी रुकावटें दूर हुईः आदेश गुप्ता

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 11:44 AM IST

पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी ने भूमि पूजन का आयोजन किया. इसमें दिल्ली बीजपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के प्रयासों के कारण रामलीला के आयोजन की सारी रुकावटें दूर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई है और रामलीला कमेटियों की तरफ से भूमि पूजन के साथ सभी पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी के भूमि पूजन समारोह में दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधायक ओम प्रकाश शर्मा के अलावा कई पूर्व पार्षद और अलग अलग पार्टियों के नेता भी पहुंचे.

इस मौके पर नारियल फोड़कर आदेश गुप्ता ने श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित की जा रही रामलीला के पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. आदेश गुप्ता ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना के प्रयास से दिल्ली में रामलीला आयोजन की सारी रुकावटें दूर हो गई है. दिल्ली पुलिस, डीडीए, एमसीडी सहित सभी संबंधित विभागों की अनुमति के लिए एक साथ ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई थी. गुप्ता ने कहा कि रामलीला के माध्यम से हम राम के आदर्शों और अपनी संस्कृति को अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाते हैं.

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ेंः फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या, रामलीला कार्यक्रम के लिए हुआ भूमि पूजन

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला के भूमि पूजन में पहुंचे केरल के राज्यपाल
श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रधान नील कमल गुप्ता ने बताया कि भूमि पूजन के साथ रामलीला मंचन के लिए पंडाल और स्टेज बनाने का कार्य शुरू हो गया है. श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी की तरफ से भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा, जहां रामलीला मंचन के अलावा झूले और खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी. नील कमल गुप्ता ने कहा कि श्री राम भारतीय कला केंद्र के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला मंचन के पहले दिन भगवान हनुमान के जीवन का चित्रण होगा. श्रीकृष्ण लीला, डांडिया सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. नीलकमल ने बताया कि श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए पूरी तरीके से की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था का खास तौर से ख्याल रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रामलीला के मंच पर जमकर छलके जाम, 'पीले पीले ओ मोरे राजा' पर लगाए ठुमके

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: अयोध्या में होगी देश की सबसे बड़ी रामलीला, बीजेपी सांसद बनेंगे अंगद और परशुराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.