ETV Bharat / city

AAP ने छीना आंगनवाड़ी महिलाओं का रोजगार, 23 मार्च को BJP का प्रदर्शन : आदेश गुप्ता

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 6:39 PM IST

आदेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आज आंगनवाड़ी महिलाओं का रोजगार छीनने में लगी हुई है. लोकतंत्र के दायरे में रहते हुए आज आंगनबाड़ी महिलाओं को अपने हक की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

AAP snatched employment of Anganwadi women in delhi BJP protest will be held on March 23
AAP snatched employment of Anganwadi women in delhi BJP protest will be held on March 23

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आज आंगनवाड़ी महिलाओं को रोजगार छीन रही है. बीजेपी आंगनवाड़ी महिलाओं और आशा वर्कर्स के साथ खड़ी है. आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को विधानसभा के अंदर और सड़क पर बीजेपी के द्वारा उठाया जाएगा. जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक बीजेपी आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ खड़ी रहेगी. इस बीच दिल्ली के मुद्दों को लेकर बीजेपी के द्वारा 23 मार्च को विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

दिल्ली में इन दिनों चुनावी सुगबुगाहट के बीच सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है. इस बीच आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ऊपर ना सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए. आदेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आज आंगनवाड़ी महिलाओं का रोजगार छीनने में लगी हुई है. लोकतंत्र के दायरे में रहते हुए आज आंगनबाड़ी महिलाओं को अपने हक की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

23 मार्च को BJP का प्रदर्शन : आदेश गुप्ता

यह आंगनवाड़ी महिलाएं, वही महिलाएं हैं, जिन्होंने कोरोना के समय में दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों की सहायता की है. बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी महिलाओं की मृत्यु कोरोना के चलते से बीते दो सालों में हुई है, लेकिन किसी भी आंगनवाड़ी महिला को दिल्ली सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता तो दूर, किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई. दिल्ली के अंदर 11 हजार आंगनवाडी महिलाएं और 11 हजार आशा वर्कर हैं जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं होती बीजेपी इनके साथ खड़ी रहेगी.

दिल्ली बीजेपी पूरी तरीके से आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है बीजेपी उनके साथ खड़ी रहेगी. विधानसभा से लेकर सड़क तक आंगनवाड़ी महिलाओं का मुद्दा उठाया जाएगा साथ ही जब तक टर्मिनेट की गई आंगनवाड़ी महिलाओं को उनकी नौकरी वापस नहीं मिलती बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. आंगनवाड़ी महिलाओं की समस्याओं को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा जल्द ही एक ज्ञापन भी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा दिया जाएगा.

आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि 23 मार्च को दिल्ली विधानसभा के बाहर बीजेपी की प्रदेश इकाई अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ आप की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति आंगनवाड़ी महिलाओं को टर्मिनेट किया जाना खराब परिवहन व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.