ETV Bharat / city

आदर्श नगर में मेन रोड पर फैला गंदा बदबूदार पानी, लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा

author img

By

Published : May 1, 2022, 5:24 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा के जहांगीरपुरी इलाके में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. पिछले कुछ दिनों से जहांगीरपुरी में नाले और नालियों की सफाई नहीं हो रही है. आदर्श नगर विधानसभा के जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक का मेन रोड पर सीवर का बदबूदार पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

delhi news
बदबूदार पानी से लोग परेशान

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद से ही साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. इलाके में नाले नालियों की सफाई तक नहीं हो रही है. इसके कारण गंदा बदबूदार पानी आदर्श नगर विधानसभा के जहांगीरपुरी जी ब्लॉक मेन रोड पर भर गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह जगह आदर्श नगर विधानसभा में लगती है, जिसके निगम पार्षद भारतीय जनता पार्टी के गरिमा गुप्ता है. गरिमा गुप्ता इलाके में निकलती भी हैं और गश्त भी करती हैं. उनकी जानकारी में भी यह समस्या है. लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. गंदे बदबूदार सीवर के पानी से लोगों को होकर गुजरना पड़ता है, जिससे लोग बहुत परेशान हैं.

गंदा बदबूदार पानी से लोग परेशान

ये भी पढ़ें : संगम विहार की गलियों में शुरू हुआ सीवर लाइन बिछाने का काम

स्थानीय लोगों ने कहा, "गंदे बदबूदार पानी और गंदगी के कारण बच्चों में बीमारियों का डर बना हुआ है. इस बाबत कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई भी हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए नहीं आता. यह बीमारियों का घर बना हुआ है पानी में मक्खी मच्छर पनपते हैं." इस इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था को कब तक दुरुस्त कराया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.