ETV Bharat / city

RTI के 15 वर्ष पूरे होने पर एक्टिविस्ट ने की सुधार की मांग

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:17 AM IST

देश के सूचना अधिकार कानून में एक्टिविस्ट सुधार की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी सरकार या विभाग ने पूरी जानकारी ऑनलाइन अपलोड नहीं की है.

Activist demands reform on completion of 15 years of RTI
RTI में एक्टिविस्ट ने की सुधार की मांगRTI में एक्टिविस्ट ने की सुधार की मांग

नई दिल्ली: देश को सूचना अधिकार कानून मिले हुए आज 15 साल पूरे हो गए. इन 15 वर्षों में इस कानून की मदद से करोड़ों लोगों ने अनगिनत जानकारियां हासिल की है, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब भी इसमें कई खामियां हैं जो इसके वजूद को कम कर रही हैं.

RTI में एक्टिविस्ट ने की सुधार की मांग



सुधार की मांग

सूचना अधिकार कानून ने पिछले 15 वर्षों में जानकारियां तो खूब दी हैं, लेकिन अब भी इसमें कई खामी शेष रह गई है. लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी सरकार या विभाग ने पूरी जानकारी ऑनलाइन अपलोड नहीं की है. वहीं जवाब देने में भाषा का ख्याल नहीं रखा जाता है. अगर जानकारी हिंदी में मांगी जाती है, तो जवाब अंग्रेजी में मिलता है. इसके अलावा अधिकांश बार सरकार या विभाग अधूरी जानकारी देता है, लेकिन उस पर प्रथम अपीलीय अधिकारी की पूरी जानकारी नहीं होती है.



सीआईसी हो रही है निष्क्रिय

हरपाल राणा बताते हैं कि सूचना के अधिकार कानून के तहत अगर विभाग जानकारी नहीं देता तो उसकी शिकायत केंद्रीय सूचना आयोग से की जा सकती है. लेकिन सीआईसी में शिकायत का निस्तारण काफी देर से हो रहा है, जिसकी वजह से अधिकारियों में कानून के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.