ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के बदमाश काे किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:29 PM IST

स्पेशल टास्क फोर्स की पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक ऐसे सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने 50 से भी ज्यादा चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: राजधानी में क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की पुलिस ने ठक-ठक गैंग के एक ऐसे सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने 50 से भी ज्यादा चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है. इसकी पहचान मुकेश उर्फ मिथुन के रूप में हुई है. ये इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी के रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी ने इस गिरफ्तारी की आज जानकारी देते हुए बताया कि इस पर अलग-अलग थानों में चोरियों के आधे दर्जन मामले दर्ज हैं और ये सनलाइट कॉलोनी पुलिस में दर्ज दो मामलों में वांटेड है. इसकी गिरफ्तारी से साकेत और सुभाष प्लेस पुलिस में दर्ज दो मामलों का खुलासा हुआ है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन लैपटॉप और पांच मोबाइल भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: राजधानी में गोली मारकर युवक की हत्या


ठक-ठक गैंग द्वारा चोरियों के मामलों को देखते हुए एसटीएफ के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा, गोविंद चौहान, एसआई हरबीर सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, नरेंद्र, परमजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, रविंदर कुमार और कॉन्स्टेबल जितेंद दलाल की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने ठक-ठक मोडस ओपेरंडी वाले सभी मामलों की जानकारियां इकट्ठा किया. पुलिस ने उपलब्ध सभी तकनीकी विवरणों पर काम किया. इसके बाद पुलिस टीम उसके सभी संभावित ठिकानों पर गयी और गुप्त सूत्रों से उसके बारे में जानकारियां ली.

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी, उपलब्ध सुरागों और जानकारियों के आधार पर पुलिस ने मदनगीर इलाके में ट्रैप लगाया और सफलतापूर्व इसे दबोच लिया. पूछताछ में इसने बताया कि उसने ठक-ठक का तरीका अपनाते हुए 50 से भी ज्यादा चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इसकी निशानदेही ओर एचपी के 2 और सोनी का एक लैपटॉप सहित कुल 3 लैपटॉप, 1 बैग और 5 मोबाइल बरामद किए हैं. आगे की जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.