ETV Bharat / city

दिल्ली में हैवानियत, महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नौ महिला आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 2:21 PM IST

शहादरा गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस ने नौ महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया है.

दिल्ली में हैवानियत
दिल्ली में हैवानियत

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शहादरा जिला के विवेक विहार थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पलिस ने नौ आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएंगी.

गौरतलब है कि शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में एक युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. मामले में तीन लोगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने पीड़ित युवती के बाल काटकर, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. उसके बाद पीड़ित युवती को जमकर पीटा. उसे चप्पलों की माला पहना कर मोहल्ले में घुमाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

बताया जा रहा है कि कस्तूरबा नगर में सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाके में ही रहने वाली एक युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या की. इससे गुस्साए युवक के परिजनों ने लड़की को उसके घर से उठाकर कस्तूरबा नगर लाए. वहां युवती के पहले बाल काटे, उसके चेहरे पर कालिख पोती और चप्पल की माला पहनाकर उसे मोहल्ले में घुमाया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.