ETV Bharat / city

तिलकनगर में चाेरी और स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:38 PM IST

दिल्ली में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पुलिस की सख्ती के बाद भी आरोपी अपराध करने से नहीं कतराते हैं. इसी कड़ी में तिलकनगर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में चोरी और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.

accused arrested in tilak nagar of delhi
accused arrested in tilak nagar of delhi

नई दिल्ली: तिलकनगर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में चोरी और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके कब्जे से स्नैच किया हुआ दो मोबाइल भी बरामद किया है. अपराधी पर पहले से नव मामले दर्ज है.

दरअसल एक दिन पहले ही तिलक नगर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग को लेकर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद, हेड कांस्टेबल सनेज की एक टीम बनाई गई, ताकि उस स्नैचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस दौरान पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया.

जब इससे पूछताछ की गई तो न सिर्फ हाल ही में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात को इस ने स्वीकारा बल्कि उसके द्वारा की गई बाकि की चोरी, स्नैचिंग की वारदातों में शामिल होने की बात भी आरोपी ने बताई.


गिरफ्तारी के बाद इसके कब्जे से स्नैचिंग किए हुए दो मोबाइल बरामद किए गए. आरोपी का नाम दीपक है जो सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस से और पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है. चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को यह अकेला अंजाम दिया करता था या इसका कोई और भी साथी इसके साथ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.