ETV Bharat / city

लाइव क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने वाले गिरफ्तार, कैश, टीवी और एक नोट पैड बरामद

author img

By

Published : May 5, 2022, 5:19 PM IST

दिल्ली में जुआ जैसी आपराधिक मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मोहन गार्डन थाना पुलिस ने क्षेत्र में लाइव क्रिकेट मैच पर जुआ खेल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

लाइव क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने वाले गिरफ्तार
लाइव क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने लाइव क्रिकेट मैच में दांव लगा कर गैंबलिंग कर रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान नंदन सिंह उर्फ नरेश, अमित जैन और इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी उत्तम नगर के मोहन गार्डन और विपिन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं.


डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, जिले की पुलिस GHAPICS एक्सरसाइज के तहत लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कॉम्बिंग सर्च कर अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों की पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी कड़ी में इलाके में पट्रोलिंग कर रहे मोहन गार्डन थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र, नरेश कुमार और कॉन्स्टेबल परमानंद की टीम को सूत्रों से कुछ लोगों द्वारा क्रिकेट मैच पर दांव लगा कर गैम्बलिंग करने का पता चला.

जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने मोहन गार्डन के A95 में छापेमारी कर तीन लोगों को दबोचा. मौके से पुलिस टीम ने 18 हजार 600 कैश, टीवी और एक नोट-पैड और पेन बरामद किया, जिसे जब्त कर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.