जेएनयू में ABVP का प्रदर्शन, काेराेना में घटे हुए scholarship काे बहाल करने की मांग

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:12 PM IST

प्रदर्शन
प्रदर्शन ()

कोविड-19 (COVID-19) के कारण JNU में बीए और एमए के छात्रों को मिलने वाली master cum means ( एमसीएम ) स्कॉलरशिप घटाकर 800 रुपये कर दिया गया है. ABVP ने इसके विराेध में प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एमसीएम (master cum means) बढ़ाने और ऑफलाइन क्लास शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान जेएनयू एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया (JNU ABVP Unit President Shivam Chaurasia) ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एमसीएम (master cum means) को पुनः 2000 रुपये करने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे जेएनयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) ने कोविड-19 (COVID-19) का बहाना बताकर बीए और एमए के छात्रों को मिलने वाली master cum means ( एमसीएम ) स्कॉलरशिप को घटाकर 800 रुपये कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिन्हें एमसीएम (master cum means) भी नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल प्रभाव से एमसीएम की राशि पुनः दो हज़ार रुपए करें. जिन छात्रों को एमसीएम (master cum means) नहीं मिल रहा है तत्काल उन्हें यह स्कॉलरशिप देने की मांग की.

पढ़ेंः फेलोशिप को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप भ्रामक: जेएनयू

इसके अलावा एबीवीपी जेएनयू इकाई मंत्री रोहित ने कहा कि पिछले कई महीनों से नॉन नेट फेलोशिप भी छात्रों को नहीं मिल रही है, जिसे उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल छात्रों को देने की मांग की है. इसके अलावा कहा कि जवाब स्कूल खुल गए हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन को भी विश्वविद्यालय पहले की तरह ही खोलकर छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करनी कर देनी चाहिए.

पढ़ेंः DU: अंडर ग्रेजुएट की 22 नवंबर और पोस्ट ग्रेजुएट की एक दिसंबर से क्लास होगी शुरू

बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई सही से नहीं कर पा रहे हैं. जेएनयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो अब यह प्रदर्शन और उग्र होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.