ETV Bharat / city

बदरपुर में महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:57 PM IST

देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बदरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान महंगाई का पुतला दहन किया गया.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/delhi-nle/finalout/17-October-2021/13379836_jkjkj.mp4
AAP workers held public communication against inflation in Badarpur

नई दिल्ली: देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर दिल्ली के बदरपुर में आमा आदमी पार्टी ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में आमा आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम को बदरपुर के हरी नगर चौकन वाटिका में आयोजित किया गया. इस दौरान महंगाई का पुतला दहन भी किया गया.

इस कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक राम सिंह नेता ने बताया कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. लोगों की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है, लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही है. भाईचारे के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज हम लोग यहां पर चर्चा कर रहे हैं और विरोध कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रही है. भारत भुखमरी के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे जा चुका है. इस दौरान आप नेता सरजीत चौकन ने बताया कि लगातार हो रही महंगाई से जनता परेशान है. इसके विरोध में राम सिंह ने नेता सरजीत चौकन के नेतृत्व में जनसंवाद किया. पार्टी और आम जनता के मुद्दों को आप नेता आरपी यादव ने उठाया और महंगाई के विरोध में जन संवाद कर पुतला फूंका.

बदरपुर में महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद

यह भी पढ़ें- '6 साल से लगातर बढ़ रही महंगाई', सिसोदिया बोले- देश के लिए चिंता की बात

बता दें कि राजधानी दिल्ली में अगले साल नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. जिससे दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर दिख रही हैं. इसी कड़ी में अब महंगाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की कोशिश की. इसे लेकर बदरपुर में आप नेता मोहित चौहान ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के कई नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताओं ने भाग लिया.

नई दिल्ली: देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर दिल्ली के बदरपुर में आमा आदमी पार्टी ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में आमा आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम को बदरपुर के हरी नगर चौकन वाटिका में आयोजित किया गया. इस दौरान महंगाई का पुतला दहन भी किया गया.

इस कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक राम सिंह नेता ने बताया कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. लोगों की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है, लेकिन बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही है. भाईचारे के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज हम लोग यहां पर चर्चा कर रहे हैं और विरोध कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रही है. भारत भुखमरी के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे जा चुका है. इस दौरान आप नेता सरजीत चौकन ने बताया कि लगातार हो रही महंगाई से जनता परेशान है. इसके विरोध में राम सिंह ने नेता सरजीत चौकन के नेतृत्व में जनसंवाद किया. पार्टी और आम जनता के मुद्दों को आप नेता आरपी यादव ने उठाया और महंगाई के विरोध में जन संवाद कर पुतला फूंका.

बदरपुर में महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद

यह भी पढ़ें- '6 साल से लगातर बढ़ रही महंगाई', सिसोदिया बोले- देश के लिए चिंता की बात

बता दें कि राजधानी दिल्ली में अगले साल नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. जिससे दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर दिख रही हैं. इसी कड़ी में अब महंगाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की कोशिश की. इसे लेकर बदरपुर में आप नेता मोहित चौहान ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के कई नेता और पूर्व विधायक राम सिंह नेताओं ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.