ETV Bharat / city

उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 : विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी AAP

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:36 PM IST

delhi update news
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को समर्थन देने का फैसला किया है. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से एकमत से विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को समर्थन देने का फैसला किया गया है. यह जानकारी आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी.

आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएसी की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में आम आदमी पार्टी किसका समर्थन करेगी. जहां पर आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीएसी के सदस्यों ने एकमत से तय किया है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे, जो विपक्ष की उम्मीदवार हैं. बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.