ETV Bharat / city

MCD चुनाव की तारीख घोषित न कराने के आरोप में बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:21 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के दबाव में आकर तारीख की घोषणा नहीं की है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी बीजेपी मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है.

AAP protest against BJP for not declaring date of MCD election
AAP protest against BJP for not declaring date of MCD election

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के दबाव में आकर तारीख की घोषणा नहीं की है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी बीजेपी मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बीजेपी मुख्यालय की ओर जा रहे रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है.

MCD चुनाव की तारीख घोषित न कराने के आरोप में बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन



आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को लेकर नॉर्थ एमसीडी में आप के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. इसीलिए वह निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं होने दे रही है.

AAP protest against BJP for not declaring date of MCD election
MCD चुनाव की तारीख घोषित न कराने के आरोप में बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीएसपी उम्मीदवार की घोषणा

दक्षिण दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि बीजेपी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं होने दे रही है. जो कि एक तरीके से लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मालूम है कि अगर आज चुनाव होता है तो उनकी 10 सीटें भी नहीं आएंगी. उनका दावा है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी 250 से अधिक सीट जीतने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.