ETV Bharat / city

देखिए, टिकट कटने के बाद क्या बोले AAP विधायक जगदीप सिंह

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:41 AM IST

AAP not give ticket to two-time MLA Jagdeep Singh from Hari Nagar Assembly
टिकट कटने पर ये बोले सरदार जगदीप सिंह

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर विधानसभा से आप से विधायक रहे सरदार जगदीप सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में पार्टी के इस फैसले से जगदीप सिंह खुद हैरान हैं कि आखिर पार्टी ने ऐसा फैसला क्यों लिया.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक रहे सरदार जगदीप सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. इनकी टिकट काट कर पार्टी ने इस बार हरि नगर विधानसभा से राज कुमारी ढिल्लो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में पार्टी के इस फैसले से जगदीप सिंह खुद हैरान हैं कि आखिर पार्टी ने ऐसा फैसला क्यों लिया.

टिकट कटने पर ये बोले सरदार जगदीप सिंह


सीएम केजरीवाल से की मुलाकात
विधायक जगदीप सिंह के मुताबिक आप ने उन्हें इस बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी थी. वहीं हैरानी की बात यह है कि उन्हें इस बात की जानकारी राज कुमारी ढिल्लों की तरफ से मिली, जो कांग्रेस से आप में शामिल हुई हैं.


ऐसे में जगदीप सिंह जाकर अरविंद केजरीवाल से मिले, जहां केजरीवाल ने उन्हें पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया. लेकिन शाम तक फाइनल लिस्ट में राज कुमारी ढिल्लों का नाम लिखा जा चुका था.

दो बार रह चुके हैं विधायक
इस खबर के बाद हरि नगर विधानसभा इलाके में विधायक समेत सभी कार्यकर्ताओं को झटका लगा है कि आखिर जगदीप सिंह की टिकट क्यों काटी गई. जबकि हरि नगर इलाके से वह दो बार जीत चुके थे. इस बार भी यह सीट आप के लिए सुरक्षित सीट मानी जा रही थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आप के मुखिया केजरीवाल ने जगदीप सिंह की टिकट काट कर दो दिन पहले पार्टी में शामिल हुईं राज कुमारी को दे दी. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

गुरुग्राम में रहती हैं राज कुमारी
विधायक जगदीप सिंह के मुताबिक राजकुमारी ढिल्लों कांग्रेस पार्टी से हैं जिन्होंने हरि नगर इलाके से दो बार निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था. जबकि कांग्रेस ने बाद में उन्हें टिकट नहीं दिया और वह अब गुरुग्रान में शिफ्ट हो चुकी हैं. ऐसे में जगदीप सिंह ने सवाल उठाया कि जिसे कांग्रेस पार्टी ने खुद टिकट नहीं दिया, उसे आप क्यों टिकट दे रही है?

आलाकमान से करेंगे बात
हालांकि जगदीप सिंह ने आप का विरोध करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि विरोध करने से ना ही उनका फायदा होगा और न ही पार्टी का. ऐसे में वह पार्टी के आलाकमान से एक बार फिर बात करेंगे. जहां उन्हें उम्मीद है कि बात करने से शायद उनकी बात बन जाए और पार्टी उन्हें टिकट दे दे.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:-पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर विधानसभा से आप पार्टी विधायक सरदार जगदीप सिंह की टिकट काट कर राज कुमारी ढिल्लो को दी गई है । ऐसे में पार्टी के इस फैसले से जगदीप सिंह खुद हैरान है । कि आखिर पार्टी ने ऐसा फैसला क्यों लिया।


Body:नही दिया कोई अल्टीमेटम

विधायक जगदीप सिंह के मुताबिक आप पार्टी ने उनके कोई पहले सूचना नही दी थी । वही हैरानी की बात है कि उन्हें इस बात की जानकारी राज कुमारी ढिल्लो की तरफ से मिली। जो कोंग्रेस पार्टी से आप पार्टी में सामिल हुई है । जिसे आप पार्टी ने हरी नगर विधानसभा से टिकट दी है । ऐसे में जगदीप सिंह जाकर अरविंद केजरीवाल से मिले जहां केजरीवाल ने उन्हें पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया । लेकिन साम तक फाइनल लिस्ट में राज कुमारी ढिल्लो का नाम लिखा जा चुका था।

आखिर क्यों हटाया गया विधायक को ?

वहीं इस खबर के बाद हरि नगर विधान सभा इलाके में विधायक समेत सभी कार्यकर्ता को झटका लगा। की आखिर जगदीप सिंह की टिकट क्यों काटी गई । जब कि हरि नगर इलाके से वह दो बार जीत चुके थे। इस बार भी यह सीट आप पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जा रही थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आप पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने जगदीप सिंह की टिकट काट कर दो दिन पहले पार्टी में आई कोंग्रेस पार्टी एक महिला को देदी ।

गुड़गांव में रहती है राज कुमारी ढिल्लो

विधायक जगदीप सिंह के मुताबिक राजकुमारी ढिल्लो कोंग्रेस पार्टी से है । जिन्होंने हरि नगर इलाके से दो बार निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था । जब कि कोंग्रेस ने बाद में उन्हें टिकट नही दिया। और वह अब गुड़गांव में शिफ्ट हो चुकी है। ऐसे में जगदीप सिंह ने सवाल उठाया कि जिसे कोंग्रेस पार्टी ने खुद टिकट नही दिया । उसे आप पार्टी क्यो टिकट दे रही है? और आखिर आप पार्टी कोंग्रेस से आये लोगों को पार्टी में क्यो सामिल कर रही है ?


Conclusion:हालांकि जगदीप सिंह ने आप पार्टी का विरोध करने से इनकार कर दिया। और कहा कि विरोध करने से न ही उनका फायदा होगा और न ही पार्टी का , ऐसे में वह पार्टी के आलाकमान से एक बार फिर बात करेंगे । जहां उन्हें उम्मीद है कि बात करने से सायद उनकी बात बन जाये, और पार्टी उन्हें टिकट देदे।

वॉक थ्रू, ओपी शुक्ला, विथ जगदीप, आप ,विधायक हरि नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.